A
Hindi News मनोरंजन टीवी BB 18: इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं ईशा? राज से उठा पर्दा, नाम सुनते ही चेहरे पर आई रौनक

BB 18: इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट को डेट कर रही हैं ईशा? राज से उठा पर्दा, नाम सुनते ही चेहरे पर आई रौनक

सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान ईशा सिंह के सामने एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट का नाम लिया। ये नाम सुनते ही ईशा सिंह शरमा उठीं, लेकिन इसके बाद भी उनका कहना था कि वह उन्हें डेट नहीं कर रहीं, बल्कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18 में ईशा-अविनाश की दोस्ती के चर्चे हैं।

बिग बॉस 18 में लव एंगल्स का बनना कोई नई बात नहीं है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। करणवीर मेहरा-चुम दरांग और अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह के बीच की नजदीकियां लगातार चर्चा में हैं। इस बीच बिग बॉस के इस वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने ईशा सिंह को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बारे में जानने के बाद अविनाश मिश्रा के चेहरे का रंग उड़ गया। शो में अविनाश मिश्रा के साथ ईशा सिंह की नजदीकियां लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों अक्सर लवी-डवी मोमेंट भी शेयर करते दिखाई देते हैं। इस बीच बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने ईशा सिंह की लव लाइफ पर सवाल किया।

ईशा सिंह-शालीन भनोट के बीच क्या है चक्कर?

सलमान खान ईशा सिंह से पूछते हैं- "घर में एंट्री से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था?" इसके बाद वह शालीन भनोट की ओर इशारा करते हैं। वह कहते हैं- 'बॉयफ्रेंड नहीं होगा, बहुत क्लोज फ्रेंड होगा, शायद मैं उसको जानता होउंगा। नेचर के बहुत ही शांत होंगे, शालीन होंगे।' ये बात सुनते ही ईशा शरमाते हुए ब्लश करने लगीं, लेकिन उन्होंने साथ ही ये बात भी कही कि वह शालीन भनोट के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व नहीं हैं।

मैं और शालीन अच्छे दोस्त हैं- ईशा

ईशा सिंह का कहना है कि वह और शालीन भनोट सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। ईशा ने कहा- 'शालीन सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है। हमने साथ काम किया है, तो जाहिर है कि हम बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं है। शालीन और मैं क्लोज फ्रेंडशिप शेयर करते हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन, इसके आगे हमारे बीच कुछ नहीं है।'

शालीन के साथ वीडियो कॉल पर रहती थीं ईशा- करणवीर मेहरा

इसी दौरान करणवीर मेहरा ने भी ईशा को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। इस बारे में बात करते हुए करणवीर ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी के दौरान भी ईशा अक्सर शालीन के साथ वीडियो कॉल पर होती थीं। लेकिन, ईशा ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया।