A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 18: 'तुम्हे बच्चे चाहिए?' चुम दरांग ने 41 साल के करणवीर से पूछा सवाल, एक्टर ने दिया ये जवाब

Bigg Boss 18: 'तुम्हे बच्चे चाहिए?' चुम दरांग ने 41 साल के करणवीर से पूछा सवाल, एक्टर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, इनकी बॉन्डिंग भी स्ट्रॉन्ग होती जा रही है। इस बीच दोनों के बीच की हालिया बातचीत भी चर्चा में है।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM चुम दरांग ने करणवीर से पूछा सवाल

बिग बॉस 18 में दर्शकों को चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच की दोस्ती काफी रास आ रही है। शो की शुरुआत से ही करणवीर और चुम के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है और दोनों के बीच अब भी फ्रेंडशिप कायम है। करण शो की शुरुआत से ही चुम के लिए अपनी फीलिंग्स साफतौर पर जाहिर करते आए हैं, लेकिन चुम दरांग इस पर बात करने से कतराती हैं। लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच ऐसी बातचीत हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बीते एपिसोड में चुम दरांग ने करणवीर मेहरा से एक सवाल किया, जिस पर एक्टर ब्लश करने लगे और फिर उन्होंने जो कहा उसकी चर्चा हो रही है।

चुम दरांग ने करणवीर से पूछा ये सवाल

करणवीर मेहरा जिम एरिया में वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी चुम दरांग आती हैं और उनसे पूछती हैं कि - 'तुम्हे बच्चे चाहिए क्या?' इस पर करणवीर जवाब देते हैं- 'चाहिए यार।' इस पर शिल्पा शिरोडकर भी चुटकी लेती हैं और कहती हैं- 'बहुत सारे चाहिए ना करण?' इसके जवाब में करण जवाब देते हैं- 'चाहिए तो, बहुत सारे चाहिए।'

करणवीर मेहरा ने पहले कही थी ये बात

शो की शुरुआत में भी करणवीर मेहरा ने भी परिवार और अपनी दो फेल्ड मैरिज पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद में वो काबिलियत नजर नहीं आती कि वो परिवार को साथ रख सकें। इसके अलावा उन्होंने अपनी शराब की लत और स्ट्र्गल के बारे में भी खुलकर बात की थी। करणवीर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शो में बात करते दिखाई दे जाते हैं। बता दें, करणवीर मेहरा ने 2 शादी की है और दोनों ही रिश्ते लंबे नहीं चल पाए।

करणवीर मेहरा की शादी और तलाक

करणवीर मेहरा ने 2009 में पहली शादी की थी। उन्होंने अपने बचपन के प्यार देविका मेहरा को जीवनसाथी बनाया, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया। शादी के 9 साल बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद साल 2021 में करणवीर मेहरा ने फिर शादी की। उन्होंने निधि सेठी को अपना हमसफर चुना, लेकिन ये शादी 2 साल भी नहीं टिकी और 2023 में दोनों अलग हो गए।