A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 18: चाहत पांडे पर कमेंट कर बुरे फंसे करणवीर, आगबबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

Bigg Boss 18: चाहत पांडे पर कमेंट कर बुरे फंसे करणवीर, आगबबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस तब शांत हो जाती हैं, जब करण वीर मेहरा एनिवर्सरी केक का जिक्र करते हैं और उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में ताना मारते हैं। जिसके बाद अभिनेत्री उन पर भड़क उठती हैं।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM करणवीर मेहरा पर भड़कीं चाहत पांडे।

बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार में भरपूर हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड की भी चर्चा होती है। होस्ट सलमान खान चाहत पांडे को उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर कन्फ्रंट करते हैं और उनसे सवाल करते हैं। वह चाहत पांडे की एक फोटो दिखाते हैं, जिसमें अभिनेत्री एक एनिवर्सरी केक के साथ पोज करती दिखाई देती हैं, जिसमें '5 साल के रिलेशनशिप' का जिक्र होता है। लेकिन, एक्ट्रेस ने यह दावा करते हुए रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन किया कि केक उनका नहीं था, और उनकी को-एक्ट्रेस अपनी सालगिरह मना रही थीं।

करणवीर मेहरा के मजाक से नाराज हुईं चाहत

उन्होंने दावा किया कि वह केवल फोटो के लिए केक के साथ पोज दे रही थीं। इसी के साथ चाहत पांडे ने दावा किया कि वह किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं हैं। लेकिन, अब उनका कथित रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में भी चर्चा का विषय बन गया है। बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में करण वीर मेहरा को फिर से इस विषय को उठाते देखा गया। वह चाहत से बात करते हुए 'दोस्त की सालगिरह' के बारे में एक जोक करते हैं, जो चाहत के कथित बॉयफ्रेंड के बारे में टॉन्ट लगता है। इस पर चाहत भड़क उठीं।

करणवीर मेहरा ने चाहत पांडे पर किया कमेंट

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में चाहत पांडे को गार्डन एरिया में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और करण वीर मेहरा के साथ बैठकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान चाहत अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती हैं और कहती हैं- 'जो कमाई है ना शिल्पा जी, खून पसीने की कमाई है।' चाहत की ये बात सुनकर करण वीर ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके कथित रिश्ते पर कमेंट करते हैं।

करण वीर मेहरा के ताने से चाहत पांडे भड़क गईं

करणवीर ने 'एनिवर्सरी केक' का जिक्र किया और सवाल किया कि क्या उनके पास सालगिरह मनाने के लिए पर्याप्त समय था? करण चाहत को चिढ़ाते हुए पूछते हैं- “इतना काम, फिर आपके दोस्त को सालगिरह मनाने का समय मिला था?” करणवीर की बात सुनकर चाहत भड़क उठती हैं और अपना संतुलन खो बैठती हैं। चाहत कहती हैं- "आप उसकी टेंशन मत लो। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती, नहीं तो मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है।'' इसके बाद वह रोते हुए नजर आईं और करण वीर के ताने से परेशान होकर आस-पास रखी चीजें फेंकती नजर आईं।

चाहत पांडे के रिलेशनशिप की कॉन्ट्रोवर्सी

ये तब सब शुरू हुआ जब चाहत पांडे की मां भावना ने फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री ली। वह अविनाश मिश्रा की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना करती नजर आईं और उन्होंने चाहत के रिलेशनशिप में होने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी (चाहत) का कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और चाहत बिना किसी सवाल के उस लड़के से शादी कर लेंगी, जिससे उनकी मां कहेंगी। भावना कहती हैं- 'मैं अपनी बेटी को एक अंधे लड़के का हाथ पकड़ के शादी करवा दूं, फिर भी वो ना नहीं बोलेगी।'

चाहत पांडे की एनिवर्सरी केक वाली फोटो

इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे की वो तस्वीर दिखाई, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ पोज कर रही थीं। जिस पर 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव' लिखा था। लेकिन, चाहत पांडे ने रिलेशनशिप में होने के सभी दावों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये उनकी एक को-एक्टर का केक था, जिसके साथ वह पोज कर रही थीं।