A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 16 Finale: ये 2 दमदार कंटेस्टेंट हुए फिनाले से बाहर, प्रियंका-स्टैन और ये कंटेस्टेंट बने टॉप 3

Bigg Boss 16 Finale: ये 2 दमदार कंटेस्टेंट हुए फिनाले से बाहर, प्रियंका-स्टैन और ये कंटेस्टेंट बने टॉप 3

Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग बॉस 16 का फिनाले शुरू हो चुका है। वहीं शो से शालीन भनोट और अर्चना गौतम शो से बाहर हो गए है।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bigg Boss 16

फैंस और फाइनलिस्ट का इंतजार आखिरकार खत्म होने ही वाला है। कुछ ही देर से इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि बिग-बॉस 16 का विनर कौन है। जैसे-जैसे सप्ताह खत्म हो रहा था वैसे-वैसे रोमांचक हो रहा था। बता दें बिग-बॉस के फैंस सीजन 16 के फिनाले के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच शालीन भनोट और अर्चना गौतम शो से बाहर हो गए हैं। अब शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन  के बीच अब फिनाले की जंग जारी है। 

Gadar 2: बिग-बॉस 16 में पहुंचे तारा सिंह और सकीना, 'गदर 2' का किया जमकर प्रमोशन

बता दें फिनाले में कृष्णा और भारती घरवालों का जमकर मस्ती कर रहे हैं। इसी बीच कंटेस्टेंट्स के बीच घर में म्यूजिकल चेयर का भी खेल हुआ। खेल में प्रियंका और शिव आपस में भिड़ गए थे। बता दें शालीन भनोट के परिवार ने उनकी घर वापसी पर उनके लिए एक सरप्राइज प्लान किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। 

BiggBoss16winner: बिग-बॉस के विजेता को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, और ये लग्जरी कार

सभी पूर्व प्रतियोगी यहां BiggBoss16 ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। इसी  दौरान अंकित भी घर में एंट्री लिए। अंकित को देखकर प्रियंका रोने लगती हैं और काफी इमोशनल हो जाती है। 'बिग बॉस सीजन 16' की प्राइज मनी एक समय पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन अब ये बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो गई है। साथ ही शो की आईकॉन की ट्रॉफी जो इस बार सब सीजन से अलग है। इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी है।