A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 15: क्या नॉन वीआईपी सदस्यों के हाथ से निकल जाएगा प्राइज मनी हासिल करने का एक और मौका?

Bigg Boss 15: क्या नॉन वीआईपी सदस्यों के हाथ से निकल जाएगा प्राइज मनी हासिल करने का एक और मौका?

आज के एपिसोड में दिए गए टास्क में मकड़ी की टांग काटने के लिए सदस्यों द्वारा बनाए गए तलवार के ढांचे को संचालकों मे रिजेक्ट कर दिया। इस वजह से गेम आगे नहीं बढ़ सका।

bigg boss 15 - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BIGGBOSS बिग बॉस 15 

बिग बॉस के घर में 50 लाख की प्राइज मनी का कितना हिस्सा किसके पास जाएगा ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इसके लिए दिए जा रहे टास्क को पूरा करने में कोई ना कोई रुकावट आ ही जाती है। आज शो की शुरुआत उमर रियाज़, राखी और रश्मि के बीच बहस के साथ हुए। कोई घर के काम को लेकर एक दूसरे से असहमत दिखा तो कोई खाने की कमी पर शिकायत करता नजर आया।

बालिका वधू 2: नायरा के बाद आनंदी बन छोटे पर्दे पर छाईं शिवांगी जोशी, रूपाली गांगुली, राजन शाही ने दी बधाई

इसके बाद लिविंग एरिया में एक सेटअप किया गया जिसे देखकर राखी सावंत और बाकी कंटेस्टेंट काफी एक्साइटेड हुए। टास्क के लिए किया गया इंतजाम देखने के बाद सभी एक साथ एकत्रित हुए और करण कुंद्रा ने सबको गेम के रूल्स पढ़कर सुनाए। तीन राउंड के इस खेल में सबसे पहले नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, उमर रियाज़ ने क्ले का इस्तेमाल कर एक तलवार बनाया, जिसे देखकर घर के संचालकों यानी रश्मि, देवोलीना और रितेश को किसी एक के डिजाइन को पसंद करना था।

लेकिन देवोलीना को सभी के ढांचे में कोई न कोई कमी नजर आई और वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाईं। उनका ये रवैया देखकर शमिता आल बबूला हो गईं और दूसरे राउंड में भाग लेने से मना कर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये टास्क आगे बढ़ पाता है या नहीं?

बता दें कि इससे पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को पोलो टास्क किया था। इस दौरान भी ज्यादातर लोग एक दूसरे के फैसले से असहमत थे। अंत में टाई हो गया और प्राइज मनी वीआईपी कंटेस्टेंट के पास ही सेफ रही। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

आमिर खान और किरण राव ने एक साथ मनाया बेटे आजाद का जन्मदिन, देखें तस्वीरें

Anupamaa: अनुपमा और अनुज के बीच आएगी एक्स गर्लफ्रेंड, अनेरी वजानी की होगी शो में एंट्री

राम चरण ने RRR के निर्देशक राजामौली की तारीफ की, पिता संग काम करने का अनुभव भी किया शेयर