Deepesh Bhan Death Anniversary: टीवी के फेमस एक्टर दीपेश भान उर्फ मलखान के निधन को एक साल हो गया है। उन्हें लोकप्रिय टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। दिवंगत एक्टर की प्यार भरी याद में शो के स्टार कास्ट ने अपने सह-कलाकार को याद किया और अनमोल पल सोशल मीडिया पर शेयर किए है। भले ही दीपेश को नेम फेम 'भाबीजी घर पर हैं' से मिली हो, लेकिन इसके पहले भी वह कई कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। वह 'भूतवाला सीरियल,' 'एफआईआर', 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब' के साथ 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड की फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में भी नजर आए थे। वह आमिर खान के साथ एक एड फिल्म में भी दिखे।
शुभांगी अत्रे ने शेयर की पूरानी यादें
शिल्पा शिंदे के बाहर निकलने के बाद शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपेश के साथ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने अपने फार्महाउस पर दीपेश के साथ जो तस्वीर ली थी उसे शेयर की है और लिखा, 'जब एक्टर 'चूल्हे' पर खाना पकाते थे, सिर्फ यादें रह जाती हैं एक साल हो गया दीपू, मिस यू यार।'
मनमोहन तिवारी ने लिखा इमोशनल नोट
शुभांगी अकेली नहीं हैं जिन्होंने दिवंगत अभिनेता की याद में नोट लिखाकर पोस्ट शेयर किया है। शो में मनमोहन तिवारी नाम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोहिताश्व गौर ने भी इंस्टाग्राम पर अभिनेता के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा, 'मेरा प्यारा भाई दीपेश भान (मलखान भाबीजी घर पर हैं) आज के दिन ही वह हमें छोड़कर हमेशा के लिए चला गया था। हे ईश्वर दीपेश जहां भी हो जिस भी रूप में हो खुश रहे। लव यू मलखान।'
सौम्या टंडन ने किया याद
सौम्या टंडन, जिन्होंने अनीता भाभी की भूमिका निभाई उन्होंने दीपेश के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में वह शो में अपनी विदाई पार्टी में अभिनेता को केक खिलाते हुए देख रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'तुम जहां हो हंसते रहो दीपेश'।
Image Source : instagramBhabi Ji Ghar Par Hai
दीपेश की मौत का कारण
दीपेश महज 41 की उम्र में ये संसार छोड़ कर चले गए। जानकारी के अनुसार, एक्टर क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें -
Bigg Boss OTT 2: इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट पर गिरेगी गाज
ओटीटी पर देखें ये खौफनाक हॉरर फिल्में-वेब सीरीज, देखते ही उड़ जाएगी रातों की नींद