Hindi Newsमनोरंजनटीवीइस मशहूर एक्ट्रेस की दुर्घटना में हुईं मौत, सीरियल 'गौरी' की शूटिंग से लौट रही थीं घर
इस मशहूर एक्ट्रेस की दुर्घटना में हुईं मौत, सीरियल 'गौरी' की शूटिंग से लौट रही थीं घर
Suchandra Dasgupta Died: बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। इस हादसे से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है।
Published : May 21, 2023 15:11 IST, Updated : May 21, 2023, 15:11:48 IST
Suchandra Dasgupta Died: बंगाली टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं थी। सुचंद्रा दासगुप्ता की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। टीवी कलाकार सुचंद्रा दासगुप्ता की मौत ने सभी को गहरा सदमा दिया है। बीती रात वह शूटिंग से लौट रही थी तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। सुचंद्रा दासगुप्ता हमेशा की तरह रात में शूटिंग करके घर वापस लौट रही थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था की ये उनका शूट का आखिरी दिन है। पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस ने घर लौटने के लिए एक ऐप से बाइक राइड बुक की थी।
इस जगह हुआ एक्सीडेंट - एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का बारानगर थाना क्षेत्र के घोष पारा के पास उनका एक्सीडेंट हुआ था। बाइक चला रहे व्यक्ति ने ब्रेक का उपयोग कर वाहन को रोकने की कोशिश की, तभी अचानक एक साइकिल सवार उनके सामने आ गया और तभी एक लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 29 साल की सुचंद्रा दासगुप्ता बाइक से गिर गईं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के अनुसार, एक्ट्रेस ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन वह फिर भी वह खुद को नहीं बचा पाई। सुचंद्रा को जिस लॉरी ड्राइवर ने कुचला था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक्ट्रेस के निधन से बंगाली फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है।
भूमिकाएं निभाईं है - इस घटना ने सभी को गहरा सदमा और दुख पहुंचाया है। सुचंद्रा ने ज्यादातर अलग-अलग शो में छोटी भूमिकाएं निभाईं है पर फेम 'गौरी' से मिला। उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी उदास हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं।