क्या KBC 15 में CM शिवराज सिंह चौहान को लेकर की गई थी आपत्तिजनक टिप्पणी? जानें इस मामले की पूरी सच्चाई
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 पिछले कई महीने से ऑडियंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है। इस शो से जुड़ी कोई न कोई खबरें अकसर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हालांकि इस बार केबीसी एक सवाल को लेकर विवादों से घिर गया है।
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 पिछले कई महीने से ऑडियंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है। अमिताभ बच्चन शो में अपने अंदाज से चांद लगा देते है। शो में उनके सवाल पूछने के अंदाज से लेकर कंटेस्टेंट संग बातचीत करने तक का अंदाज लोगों को खूब पंसद आता है। हालांकि इस बार केबीसी एक सवाल को लेकर विवादों से घिर गया है। दरअसल, हाल के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म को लेकर सवाल किया था जिसको एडिट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जोड़ दिया गया था। इसके बाद केबीसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। वहीं इस खबर के वायरल होने के बाद चैनल को ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर सफाई देनी पड़ी।
क्या था एडिट किया गया सवाल?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने जो सवाल किया था वो ये था कि 'इनमें से कौन सी फिल्म खिलाड़ी की नहीं है?' इसके ऑप्शन थे- साइन, पीकू, भाग मिल्खा भाग और शाबाश मीठू। इस सवाल को एडिट कर सोशल मीडिया पर एक ऐसा सवाल पोस्ट किया गया, जिससे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल होने का आरोप मेकर्स पर लगा।
जो सवाल एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वो था कि -इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है? इसके ऑप्शन थे-
1- मनोहर लाल खट्टर
2- शिवराज सिंह चौहान
3- योगी आदित्यनाथ
4- भूपेंद्र पटेल
इसके बाद इस एडिटेड वीडियो में यह दिखाया जाता है कि यह छठवां सवाल 20 हजार रुपए के लिए था। कंटेस्टेंट ऑप्शन 2 शिवराज सिंह चौहान को चुनता है और 20 हजार रुपए जीत जाता है।इसके बाद अमिताभ की एडिटेड आवाज सुनाई देती है, जिसमें वो कहते हैं- यह मध्यप्रदेश के 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने घोषणा तो खूब कीं, लेकिन काम नहीं किया इसीलिए इन्हें घोषणा मशीन के नाम से भी जाना जाता है। वहीं केबीसी के इस वीडियो के सामने आने के बाद MP कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस क्लिप को शेयर कर लिखा- अब तो घोषणा वीर की पहचान अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर। केके मिश्रा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ऐसा घमासान मच गया की मेकर्स व चैनल की थू-थू होने लगी। जिसके बाद सोनी चैनल को ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज कर सफाई देनी पड़ी।
चैनल की तरफ से जारी किया गया स्टेटमेंट
सोनी चैनल की तरफ से जारी किए स्टेटमेंट में कहा गया, 'हमारे संझान में कौन बनेगा करोड़पती का एक वीडियो आया है, होस्ट की आवाज को बदलकर बेहूदा कंटेंट प्रेजेंट किया गया है। हमारे लिए शो की इंटिग्रिटी और व्यूअर्स का भरोसा ज्यादा जरूरी है और इस मैटर को हम साइबर सेल के पास लेकर जाएंगे। हम ऐसी गलत जानकारी का खंडन करते हैं और ऑडियंस से गुजारिश करते हैं कि वह ऐसे किसी भी कंटेंट जो वेरिफाइड नहीं है, उसे देखने से बचें।'
सलमान खान के शो Bigg Boss 17 में होगी एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री, इस वीडियो से मिला हिंट
शाहरुख खान को अपना गुरु मानती हैं आलिया भट्ट, किंग खान से सीखी ये खास बात
शेरनी बन दहाड़ने आ रही हैं सुष्मिता सेन, 'आर्या 3' के टीजर में दिखा एक्ट्रेस का दमदार लुक