A
Hindi News मनोरंजन टीवी BARC TRP List: नए शो ने आते ही मारी टॉप 3 में एंट्री, जानिए किसे मिला नंबर 1 का खिताब

BARC TRP List: नए शो ने आते ही मारी टॉप 3 में एंट्री, जानिए किसे मिला नंबर 1 का खिताब

BARC TRP List: सप्ताह की बार्क रिपोर्ट में देखें के टीआरपी चार्ट पर आपके पसंदीदा टेलीविजन शो कहां हैं। इस सप्ताह एक नए शो ने बाकी सीरियल को चौंका दिया है।

BARC TRP List week 44 2022- India TV Hindi Image Source : TWITTER BARC TRP List week 44 2022

BARC TRP List  week 44 2022: 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट अब सामने आ गई है। बार्क ने शेयर किया टीवी शो अनुपमा ने एक बार फिर टॉप पर अपनी जगह बना ली है। स्टार प्लस के शो में रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं और यह लंबे समय से टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा है। वहीं एक नए शो ने आते ही लिस्ट में टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर सबको दंग कर दिया है। जानिए किस शो ने कौन सी जगह पाई है। 

अनुपमा 

इसे 2.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है। शो की कहानी अनुपमा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों और अपनी दूसरी शादी को संतुलित करने के लिए संघर्ष कर रही है। रुपाली गांगुली लीड किरदार में हैं, वहीं गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गुम है किसी के प्यार में 

2.7 की रेटिंग के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' दूसरे स्थान पर है। स्टार प्लस के शो में आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फालतू 

हाल ही में रिलीज़ हुआ टीवी सीरियल 'फालतू' आते ही धूम मचा रहा है। इसमें निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी रेटिंग 2.3 है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

स्टार प्लस पर आने वाले, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लिस्ट में नंबर 4 पर जगह मिली है। इसकी टीआरपी रेटिंग 2.2 है। 

इमली और ये है चाहतें

स्टार प्लस के शो 'इमली' और 'ये है चाहतें' को नंबर 5 पर जगह मिली है। इन दोनों शो की टीआरपी रेटिंग 2.1 है। 'इमली' ने लीप लिया है, जिसके बाद कहानी बदल गई है। डेली सोप में सीरत कपूर, करण वोरा और मेघा चक्रवर्ती हैं। 'ये है चाहतें' सीरियल में सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी लीड किरदार हैं। 

Siddhaanth Vir Surryavanshi: 'कसौटी जिंदगी की' के एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट के दौरान निधन

पांड्या स्टोर, भाग्य लक्ष्मी,  कुमकुम भाग्य

इन तीनों शोज को लिस्ट में 6वें स्थान पर जगह मिली है। तीनों की रेटिंग 1.8 है। 'पांड्या स्टोर' में शाइनी दोशी, किंशुक महाजन, कंवर ढिल्लों, एलिस कौशिक, सिमरन बुधरूप और अक्षय खरोदिया हैं। 'भाग्य लक्ष्मी' कलर्स का शो परिणीति जिसमें आंचल साहू, तन्वी डोगरा और अंकुर वर्मा हैं। वहीं 'कुमकुम भाग्य' मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल मुख्य कलाकार हैं।

Black Panther: Wakanda Forever Twitter Review: जमकर बरसा फैंस का प्यार, लोगों को याद आए- किंग ऑफ वकांडा