Asit Modi tweet on team India: बीता रविवार पूरे देश में खुशियों की लहर लेकर आया। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने दिल खोलकर इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की। लेकिन इसी बीच एक ऐसा ट्वीट सामने आया जिसे देखकर क्रिकेट लवर्स का खून खौल उठा। दरअसल टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah) के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठाया था। जिसके बाद असित खूब ट्रोल हो रहे हैं।
अंग्रेजी बोलने पर भड़के थे असित
आपको बता दें कि असित मोदी ने अपने ट्वीट में सवाल उठाया था कि भारतीय टीम के प्लेयर केवल अंग्रेजी भाषा में ही बात क्यों करते हैं। असित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी और उर्दू में ही बात करते हैं। हमारे क्रिकेटर ज्यादातर अंग्रेजी में बात करते हैं। आपकी क्या राय है?' बस फिर क्या था इस ट्वीट को लेकर ऐसा बवाल शुरू हुआ कि अब यह थमने का नाम नहीं ले रहा।
Anupamaa: दादी बनते ही अनुपमा भूली अनुज का प्यार! जानिए किंजल के यहां बेटी हुई या बेटा
लोगों ने कहा 'तारक मेहता...' को संभालो
देश को जीत की खुशी देने वाले खिलाड़ियों पर उठाया गया यह सवाल लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उल्टा असित पर ही अपने शो पर ध्यान देने की सलाह दे डाली। तो वहीं कुछ ने उन्हें अपने शो में कुछ नया करने की सलाह दी। एक अन्य यूजर ने असित को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तारक मेहता के अगले एपिसोड में इसे दिखाना और बबलगम की तरह इसकी कहानी को खींचना।' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'सर हिंदी, अंग्रेजी के चक्कर में मत पड़ो, थोड़े अच्छे एपिसोड बनाओ।'
Kamaal R Khan arrested: विवादित ट्वीट करके फंसे KRK, दो साल बाद देश लौटते ही हुए अरेस्ट