Mouni Roy की इस फोटो ने अशनीर ग्रोवर की जिंदगी में मचाया था बवाल, शार्क ने खुद किया खुलासा
Ashneer Grover ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इंटरव्यू में बताया मौनी रॉय को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की वजह...
Ashneer Grover On Mouni Roy: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 के जज अशनीर ग्रोवर को लोगों ने शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में बहुत याद किया है। खासकर उनका डायलॉग 'दोगलापन' और सबसे मजेदार बात तो ये हैं की इस डायलॉग 'दोगलापन' पर शार्क अशनीर ग्रोवर ने एक बुक पब्लिश की है। अशनीर ग्रोवर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस लोटपोट हो रहे हैं।
अशनीर ग्रोवर का खुलासा -
हाल ही के एक इंटरव्यू में Ashneer Grover ने खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें मौनी रॉय की बिकनी फोटो को लाइक करते देखा गया तो वह मुश्किल में पड़ गए। बिजनेस टाइकून ने हाल ही में अशनीर को अपनी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain Grover) के साथ अमृता राव और आरजे अनमोल के पोडकास्ट में देखा गया। शो में इस जोड़ी ने अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने मौनी की एक पोस्ट जिसमें एक्ट्रेस ने बिकनी पहनी हुई थीं उसे लाइक कर दिया था, जिससे उनकी पत्नी माधुरी नाराज हो गई।
इन एक्ट्रेस को भी किया अनफॉलो -
चैट शो के दौरान अशनीर ग्रोवर ने खुलासा किया वो 60 लोगों को फॉलो करते थे और उनमें से एक मौनी रॉय थीं। उन्होंने खुलासा किया कि मौनी की फोटो को लाइक करने से उनकी पत्नी नाराज हो गईं। उनकी पत्नी परेशान इसलिए नहीं थीं कि मैंने फोटो लाइक की बल्कि इसलिए चिंता थी उन्होंने बिकनी पहन रखी थी। उन्होंने खुलासा किया कि इस घटना के बाद, उन्हें मौनी रॉय के साथ-साथ अन्य हस्तियों जैसे सोनम बाजवा, दिशा पटानी और एक्ट्रेस अन्य को भी अनफॉलो करना पड़ा।
विरोध किया -
बता दें की अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 में नजर आए थे। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में उनकी जगह अमित जैन ने ले ली है। जिस पर अशनीर के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात का विरोध किया था। बाद में इस मामले में अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया यूजर्स पर की जमकर क्लास लगाई थी।
ये भी पढ़ें-
Upcoming Twist: अनुपमा, अक्षरा के नक्शे कदम पर चल पड़ी सई, रिश्तों को तोड़ ख्वाहिशों को करेंगी पूरा
इस Bigg Boss फेम पर लगा डिजाइनर कपड़े चुराने का आरोप, ट्वीट कर एक्ट्रेस पर निकाला गुस्सा
Anupamaa: अनुपमा-अनुज को मिलाने की कोशिश करेगा ये शख्स, वनराज के उड़े होश