Anupamaa : छोटे पर्दे की दुनिया का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' फैंस के बीच काफी पॉपूलर है। शो में आए दिन बड़ी-बड़ी संस्कार की बातें की जाती हैं। अनुपमा पांच पन्नों का भाषण देने के लिए भी जानी जाती है। सीरियल में लगभग हर कोई संस्कार और बदलाव की बात करता हुआ नजर आता है। लेकिन पिछले कई दिनों से शो में जमकर तमाशा दिखाया जा रहा है। हालांकि बिना तमाशे के सीरियल चलते भी कहां है। लेकिन अब शो के मेकर्स ने किरदारों की भाषा और बर्ताव को काफी हद तक नेगेटिव बना दिया है।
दरअसल बीत दिन शो में दिखाया गया कि जब अनुपमा के ससुराल वाले किंजल की गोदभराई के लिए आते हैं तो बा किस तरह उनका स्वागत करती है। बा बदला लेने की तड़प में बरखा का खूब अपमान करती हुई नजर आती है। या फिर राखी दवे की भाषा में कहें तो वो उन्हें जमकर भिगो भिगोकर जूते मारती हुई दिखाई देती है। हालांकि बरखा भी बा को खूब ताने मारती है। लेकिन जिस तरह से बा बरखा के कपड़ों का मज़ाक बनाती है। वो ऑडियंस को कुछ खास रास नहीं आया है।
बा बरखा को उसकी पार्टी वाली बैकलेस ड्रेस को लेकर ताने मारती है और कहती हैं कि अच्छा है तूने आज साड़ी पहनी है। शो देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मेकर्स के खिलाफ कई सारे ट्वीट किए हैं। यूजर्स ने ट्विटर पर इस बात पर उंगली उठाई है कि कैसे बा अपने से छोटे लोगों का अपमान करती रहती हैं और अनुपमा समेत सभी छोटे लोग उन्हें बड़ी महिला समझकर कुछ भी नहीं कहते है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स को दिखाना चाहिए की सम्मान का हक सभी को है। दूसरों को अपमान करने वालों को इतना सम्मान नहीं मिलना चाहिए।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा - "यदि कोई उम्र में बा की तरह है तो उसे किसी के बारे में बकवास बोलने का अधिकार नहीं देता है। किसी को उकसाना, अनु को पुरानी चीज़ों के लिए दोषी ठहराना ये सब ठीक नहीं है। इस शो ने कई रूढ़ियों को तोड़ा है कृपया इसे भी तोड़ दें कि बड़े होने से आपको किसी को भी शर्मसार करने का अधिकार नहीं मिल जाता।" इसके अलावा भी कई सारे ट्वीट किए गए हैं। देखते है कि मेकर्स का इनपर क्या रिएक्शन होगा।
ये भी पढ़िए