Published : May 09, 2023 23:15 IST, Updated : May 09, 2023, 23:15:58 IST
शो अनुपमा में अब अनुपमा के रंग ढंग बदलते दिखेंगे, क्योंकि अब अनुपमा की जिंदगी में मालती देवी यानि अनुपमा की गुरु मां की एंट्री हो गई है। 'अनुपमा' में हमे हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते है। जिस कारण फैंस इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही इस शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा अलग रह रहे हैं। वही इस शो में कुछ बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इस प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इस प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी मां को बता रही है कि याद है आपको की मैं बचपन में सिर्फ एक नाम लेती थी मालती देवी। किंजल ने मुझे बिना बताएं मेरा नाम उनके गुरुकुल में भेज दिया। अनुपमा बोल रही है कि मुझे याकिन नहीं हो रहा है कि मैं उनके सामने डांस करुंगी। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा ट्विस्ट ये है कि वनराज के खराब व्यवहार के बाद काव्या घर छोड़कर चले जाएगी। काव्या को जाता देख वनराज बेहोश हो जाएगा। बा इस बुरे समय में एक बार फिर अनुपमा को याद करेगी।
इस प्रोमो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा नहीं देखा ना आगे देखेंगे, जब प्रोमो आएगा जिस में अनुज होगा। #मान होंगे तब देखेंगे। बिग बिग सॉरी अनुपमा टीम। वही एक ने कहा नो अनुज नो अनुपमा। एक ने कहा सर कृपया, अनुज और अनुपमा के अलावा सीरियल ट्रैक न बनाएं हम केवल इन दो रोमांटिक सीरियल कपल को देखते हैं। कुछ ऐसा दिखाये कि दोनो साथ हो बाकी कहानी कुछ भी चले, लेकिन हम उन्हें एक साथ देखना चाहते हैं।