Published : Nov 08, 2022 23:49 IST, Updated : Nov 08, 2022, 23:49:35 IST
Anupamaa: मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की मुख्य अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह अपने फैंस के लिए आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच रुपाली का एक और वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर उनका हर फैंस दंग रह गया है।
बरखा और अनुपमा का ऑसम डांस
रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम (Rupali Ganguly Video) अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी ‘बरखा’ (Rupali Ganguly Dance with Barkha Bhabhi) यानी एक्ट्रेस अशलेषा सावंत के साथ ट्रेंडिग सॉन्ग पर ठुमके लगाती दिख रही हैं। वीडियो में रुपाली अपने 'अनुपमा' लुक में हैं और अशलेषा भी अपने गेटअप में नजर आ रही हैं।
मिल रहे लाखों व्यूज
एक यूजर ने लिखा है- प्रिटी वुमन, वहीं दूसरे ने लिखा है- सो स्वीट, वहीं एक अन्य यूजर ने में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा है- ‘उफ्फ’। वहीं लोग इस देवरानी और जेठानी की जोड़ी के प्यार को ऑन स्क्रीन देखने की भी मांग कर रहे हैं।