Hindi NewsमनोरंजनटीवीAnupamaa: 40 साल पहले अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां! अब वायरल हो रही तस्वीर
Anupamaa: 40 साल पहले अनुज को अनाथ आश्रम छोड़ गई थी गुरुमां! अब वायरल हो रही तस्वीर
रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच अनुज और मालती देवी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Published : Jun 07, 2023 21:01 IST, Updated : Jun 07, 2023, 21:32:56 IST
रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'अनुपमा' में हमें हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जिस कारण 'अनुपमा' हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज समर की शादी में साथ-साथ हैं, लेकिन इस बीच माया भी है। हाल ही में सोशल मीडिया में कुछ फोटो जमकर वायरल हो रही है।
अनुपमा की सास की एंट्री
बता दें सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें गुरुमां एक छोटे का हाथ पकड़े बैठी हैं, जिसे पैंस छोटा अनुज बता रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि ये तस्वीर तब की है जब गुरुमां छोटे अनुज को अनाथ आश्रम छोड़कर चले गई थी। इस फोटो में अनुज काफी छोटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये अनुज की माँ है। एक यूजर ने कहा वाह अनुपमा की नई सास।
अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए दिलचस्प ड्रामा दिखाया जाएगा। अनुज और मालती देवी जिस तरह एक-दूसरे को देखते हैं, उनकी आंखों में एक अजीब सी चमक आ जाती है। अनुपमा यह नोटिस करने में विफल रहती है क्योंकि वह गुरु मां और उनकी पिछली कहानी के बारे में ज्यादा नहीं जानती है। अनुपमा जानती हैं कि मालती देवी का अपना परिवार नहीं है और हो सकता है कि उन्होंने कैरियर के कारण अपने परिवार का त्याग किया हो। मालती देवी अनुपमा को नया रास्ता देती हैं। जहाँ वह अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी मानती हैं। अनुपमा को मालती और अनुज के बीच के संबंध के बारे में कैसे पता चलेगा, इंतजार करना होगा और आगे देखना होगा?