A
Hindi News मनोरंजन टीवी प्रियंका चाहर से ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने उठाया बड़ा कदम, 'तेरे हो जाएं हम' से कर लिया किनारा

प्रियंका चाहर से ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने उठाया बड़ा कदम, 'तेरे हो जाएं हम' से कर लिया किनारा

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद से उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच एक्टर अंकित ने अब हैरान करने वाला फैसला लिया और 'तेरे हो जाएं हम' शो छोड़ दिया।

Ankit Gupta- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप की अफवाहों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, दोनों अभी तक अपने अलग होने की खबरों पर चुप्पी साधे हैं। इसी बीच टीवी एक्टर ने अपने नए शो 'तेरे हो जाएं हम' को छोड़ने का ऐलान किया है और खुद को संभालने के लिए थोड़ा समय मांगा है। उन्होंने इसी कारण से खतरों के खिलाड़ी का ऑफर भी ठुकरा दिया। बिग बॉस 16 फेम अंकित ने खुलासा किया है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से अभी स्क्रीन पर कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। एक्टर ने हाल ही में 'माटी से बंधी डोर' शो खत्म किया है।

ब्रेकअप के बाद अंकित ने लिया ब्रेक

सबसे चर्चित सेलिब्रिटी कपल में से एक अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से यह खबर आग की तरह फैल रही है कि दोनों अलग हो गए हैं। वे दोनों प्रोजेक्ट 'तेरे हो जाएं हम' में एक साथ नजर आने वाले थे, लेकिन अब अंकित गुप्ता ने इस शो से किनारा कर लिया है और कुछ दिनों का ब्रेक लिया है। बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अंकित गुप्ता ने रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट 'तेरे हो जाएं हम' को छोड़ दिया।

टीवी स्क्रीन से एक्टर ने बनाई दूरी

अंकित गुप्ता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए कुछ कर पाऊंगा और शायद मुझे खुद को रीस्टार्ट, रिफ्रेश और खुद को रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए।' इससे पहले दिसंबर 2024 में, यह घोषणा की गई थी कि दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी अंकित और प्रियंका ड्रीमियाता ड्रामा के अपकमिंग शो 'तेरे हो जाएं हम' में एक साथ दिखाई देंगे।

प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता का क्या है रिश्ता?

दोनों की पहली मुलाकात 'उडारियां' में काम करने के दौरान हुई थी। उनके ऑनस्क्रीन रोमांस ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। सीरियल के बाद, 'बिग बॉस 16' में दोनों का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला। सीरियल और रियलिटी शो के अलावा, यह जोड़ी कुछ म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आ चुकी है। जब भी दोनों से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सबसे अच्छे दोस्त हैं और चीजों को ऐसे ही रखना चाहेंगे।

अंकित गुप्ता का काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकित को आखिरी बार सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में रणविजय के किरदार में देखा गया था।