A
Hindi News मनोरंजन टीवी राज बब्बर संग किया डेब्यू, रजनीकांत के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं धूम, आज है टीवी स्टार

राज बब्बर संग किया डेब्यू, रजनीकांत के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं धूम, आज है टीवी स्टार

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकीं। 90 के दशक की ये खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री अब टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं। राज बब्बर, धर्मेंद्र, रजनीकांत और कमल हासन संग काम कर चुकी ये डीवा कोई और नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड एक्टर जगदीश राज खुराना की बेटी अनीता राज हैं।

Anita Raj Birthday- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस

ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो टेलीविजन शोज में काम करने के बाद फिल्में करने लगी, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी भी अभिनेत्रीयां हैं, जिन्होंने कभी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया और अब छोटे पर्दे पर अपने दमदार काम से धूम मचा रही हैं। आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने राज बब्बर के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और कमल हासन के साथ भी काम किया है। वहीं अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल में नजर आ रही हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जगदीश राज खुराना की बेटी अनीता राज कीं।

धर्मेंद्र संग काम कर चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस

जाने-माने अभिनेता जगदीश राज के घर जन्मी अनीता ने 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म 'प्रेम गीत' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट राज बब्बर थे, जिन्होंने मशहूर कवि आकाश भारद्वाज का किरदार निभाया था, जबकि एक्ट्रेस के किरदार का नाम शिखा था। अनीता राज ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ काम किया है, जिसमें रेखा, जीतेंद्र और धर्मेंद्र के नाम शामिल हैं। अब तक अनीता 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और सभी में उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया है।

बॉलीवुड-साउथ सुपरस्टार्स संग धूम मचा चुकीं अनीता राज

अनीता राज ने 1983 में कमल हासन के साथ हिंदी ड्रामा फिल्म 'जरा सी जिंदगी' में लीड रोल प्ले किया। ये तमिल फिल्म 'वरुमयिन निरम सिवप्पु' की रीमेक है।। निर्देशक के. बालचंदर की इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि अनीता राज ने तमिल सिनेमा में भी कदम रखा और 'थाई वीडू' में रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं। फिल्म को हिंदी में 'जीत हमारी' के नाम से भी शूट किया गया था। इसके अलावा अनीता राज 'सिकंदर', 'नफरत की आंधी', 'हम से ना टकराना', 'नौकर बीवी का', 'जमीन आसमान', 'गुलामी' और 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक' में दिखाई दी हैं। अनीता राज ने गोविंदा, शत्रुघ्न सिन्हा, संजय दत्त, रजनीकांत और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई अभिनेता के साथ हिंदी और साउथ फिल्म जगत के कई हस्तियों के साथ काम किया है।

टीवी स्टार बनीं अनीता राज

अनीता राज इन दिनों लोकप्रिय डेली सोप 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कावेरी पोद्दार उर्फ ​​दादी सा ​​की भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्हें इस शो से जुड़े हुए कई महीने हो गए हैं। इस शो से पहले, वह 'एक था राजा एक थी रानी', '​​छोटी सरदारनी' और 'सावी की सवारी' में दिखाई दी थी।