A
Hindi News मनोरंजन टीवी '21 लाख रुपए दूंगी', चाहत पांडे की मां ने 'बिग बॉस 18' के मेकर्स को किया चैलेंज, जानें क्या है मामला

'21 लाख रुपए दूंगी', चाहत पांडे की मां ने 'बिग बॉस 18' के मेकर्स को किया चैलेंज, जानें क्या है मामला

'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब होस्ट सलमान खान ने उनके 'सीक्रेट बॉयफ्रेंड' के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था। चाहत की मां ने अब मेकर्स को एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की तस्वीर दिखाने की चुनौती दी है।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM चाहत पांडे की मां ने मेकर्स को किया चैलेंज

'बिग बॉस 18' की मशहूर कंटेस्टेंट चाहत पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। जब होस्ट सलमान खान ने उनके 'सीक्रेट बॉयफ्रेंड' के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसके बाद अब चाहत की मां ने शो के निर्माताओं को चैलेंज किया है। उन्होंने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर और नाम का खुलासा करने की खुली चुनौती दी है। यह सब तब शुरू हुआ जब चाहत की मां ने फैमिली वीक के दौरान 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री की थी और दावा किया कि एक्ट्रेस का कोई लवर नहीं है और वह कभी भी अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध नहीं जाएगी।

चाहत पांडे की लव लाइफ का हुआ भंडाफोड़

'बिग बॉस 18' में उस दौरान जबरदस्त तमाशा देखने को मिला था। चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को भी फटकार लगाई कि उन्होंने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड होने का आरोप लगाया था और नेशनल टेलीविजन पर उन्हें एक वूमेनाइजर भी कहा था। बाद में, होस्ट सलमान खान ने चाहत की '5वीं सालगिरह' मनाते हुए एक तस्वीर दिखाई और हिंट दिया कि घर के बाहर उसका एक बॉयफ्रेंड है, लेकिन वह इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रही है। अब चाहत की मां ने 'बिग बॉस 18' के निर्माताओं को एक खुली चुनौती दी है कि अगर उनकी बेटी के बारे में उनके दावे सच हैं तो वे चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का नाम बताएं या उसकी तस्वीर दिखाएं।

बिग बॉस के मेकर्स को मिला 21 लाख रुपए का ऑफर

इतना ही नहीं, उन्होंने निर्माताओं को 21 लाख रुपए देने का वादा भी किया है और अगर वे चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी दे सकें। एक एपिसोड के दौरान, अविनाश को अन्य घरवालों से यह कहते हुए सुना गया कि चाहत को उनके शो 'दुर्गा' और 'नाथ' के सेट पर रोज अपने बॉयफ्रेंड से गिफ्ट मिलते थे। बाद में, सलमान खान ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस चाहत पांडे एक गुजराती लड़के को डेट कर रही थीं। वहीं अब चाहत की मां ने मेकर्स को वादा किया है कि अगर वे उनकी बेटी के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम या फोटो दिखाएंगे तो वह उन्हें 21 लाख रुपए देंगी।