A
Hindi News मनोरंजन टीवी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: जॉली सिंह के साथ पूरी हुई नायरा-कायरव की लाइफ!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: जॉली सिंह के साथ पूरी हुई नायरा-कायरव की लाइफ!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: कार्तिक और नायरा आए एक दूसरे से करीब।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update- India TV Hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: ​सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नायरा बहुत नाराज है क्योंकि कार्तिक जॉली सिंह के अवतार में कायरव का ऑनलाइन न्यू पापा बनकर आया है। नायरा उस पर बहुत गुस्सा करती है। 

कायरव उधर वंश से कहता है कि अगर नए पापा ने उसकी मां का ख्याल नहीं रखा तो वो इन्हें रिटर्न कर देगा। उधर नायरा को अजीब अजीब से ख्याल आते हैं और वो डर जाती है कि कहीं कुछ बुरा तो नहीं होने वाला है। उधर कायरव अपनी मां को लेकर वहां आता है जहां जॉली सिंह यानी नए पापा ने नायरा के लिए केक बनाया है और बहुत सारी डेकोरेशन की है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से बाहर हो जाएंगे कार्तिक और नायरा? शो के प्रोड्यूसर ने गुस्से में किया पोस्ट

कायरव के कहने पर कार्तिक, नायरा को किस कर लेता है। कायरव के जाते ही नायरा कार्तिक से फिर से लड़ने लगती है, तभी कायरव वहां आ जाता है और नायरा की नजर पड़ जाती है, कार्तिक की दाढ़ी निकल जाती है और नायरा नहीं चाहती है कि कार्तिक का भांडा उसके बेटे के सामने टूटे इसलिए वो कार्तिक को गले लगा लेती है और तब तक गले लगाए रखती है जब तक उसकी दाढ़ी नहीं चिपक जाती है। इसके बाद कायरव अपने मम्मी पापा का बुमरैंग बनाता है।

Related Video