मुंबई: लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल्स की शूटिंग ठप है। ऐसे में सीरियल में काम करने वाले वर्कर्स, जूनियर आर्टिस्ट और टेक्नीशियन्स को पेमेंट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मशहूर टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही लोगों की मदद के लिए आगे हैं, और अपने शो में काम करने वाले सभी वर्कर्स और क्रू मेंबर्स को सैलरी दे दी है। सेट के साफ सफाई करने वाले कर्मचारी से लेकर सीनियर्स स्टाफ को भी उनका पेमेंट मिल गया है। राजन शाही Director’s Kut Productions के मालिक हैं जो फिलहाल चार शो पर काम कर रहे हैं।
स्टार प्लस पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'अनुपमा' के साथ एक मराठी सीरियल 'आई कुठे काय करते' के प्रोड्यूर भी राजन शाही हैं। चारों शो से जु़ड़े लोगों को राजन शाही ने पेमेंट कर दी है।
एक्टर्स में सभी को पैसे नहीं दिए गए हैं सिर्फ उन्हें दिया गया है जिसे जरूरत थी। बता दें, अनुपमा का प्रसारण मार्च में होना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रसारण नहीं हो पाया और शो की शूटिंग भी रुकी है, बावजूद इसके राजन शाही ने सभी को पेमेंट कर दी है।