'ये रिश्ता क्या कहलाता है': 'नायरा' की नानी ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, लिखा ये भावुक पोस्ट
मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की नानी का किरदार निभाने वाली लता सबरवाल ने टीवी की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है।
मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नायरा की नानी और अक्षरा की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस लता सबरवाल हैं। लता ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी।
लता ने पोस्ट में लिखा- 'मैं अब इस बात का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर रही हूं कि मैंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। हालांकि वेब सीरीज और कैमियो करने के लिए तैयार हूं। टीवी इंडस्ट्री का शुक्रिया करना चाहती हूं कि उनसे मेरी जिंदगी में एक अहम हिस्सा निभाया। नई सफर के शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'
लता के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी दुखी हैं। साथ ही एक्ट्रेस के इस फैसले को लेकर इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें, लता सबरवाल ने टीवी इंडस्ट्री में 22 साल तक काम किया। लता का पहला सीरियल 'गीता रहस्य' था जो कि 1999 में टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में लता ने द्रोपदी का किरदार निभाया था।
'तितली' के बाद पीले रंग की साड़ी में अंकिता लोखंडे ने 'धक धक' गाने पर किया डांस, देखें वायरल Video
इसके बाद 'जन्नत', 'जय महाभारत', 'कहता है दिल', 'शाका लका बूम बूम', 'आप बीती', 'आरजू है तू', 'देवी', 'घर एक सपना', 'वो अपना सा', 'इश्क में मरजावां', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' अलावा कई और सीरियल्स शामिल हैं। टीवी के अलावा लता ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया। इन फिल्मों में 'इश्क विश्क', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' शामिल हैं।
टीवी के अलावा लता अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं। बहुत की कम लोग इस बात को जानते होंगे कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लता के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर संजीव सेठ ही उनके असल जिंदगी में पति हैं। इस सीरियल में हमेशा साड़ी में नजर आने वाली लता रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। देखिए लता सबरवाल की कुछ तस्वीरें...
लता ने संजीव सेठ से साल 2010 में शादी की थी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आरव है।