Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहसिन खान ने शो को कहा अलविदा, शेयर की फेयरवेल की तस्वीरें
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जनरेशन लीप आने वाला है, इसके साथ ही मोहसिन खान ने शो को अलविदा कह दिया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब जनरेशन लीप आएगा, कार्तिक-नायरा की अगली पीढ़ी की कहानी अब शो में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सफर खत्म हो जाएगा। मोहसिन खान ने शूटिंग रैप कर दी है और फेयरवेल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मोहसिन ने ये रिश्ता... के सभी कलाकारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड की है और सभी का शुक्रिया कहा है। मोहसिन के अलावा शो में कायरव, वंश, अक्षू और आरोही के बचपन का रोल प्ले करने वाले बच्चों का भी फेयरवेल हो गया है। अब लीप के बाद ये बच्चे बड़े हो जाएंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर दुनिया छोड़ देगा कार्तिक, ऐसे होगी मौत
मोहसिन खान ने शो में चाचा-चाची, मम्मी-पापा, गायू और बच्चों का रोल निभाने वाले सभी एक्टर्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, देखिए तस्वीरें-
'गदर 2' में फिर साथ नजर आएंगे सनी देओल और अमीषा पटेल, कल होगा बड़ा ऐला
बता दें, मोहसिन की शो में मौत हो जाएगी और स्वर्ग में उसका नायरा से मिलन हो जाएगा। दूसरी तरफ सीरत कुछ और वक्त तक शो में नजर आएंगी, मगर उसके बाद वो भी शो में नजर नहीं आएंगी।
नायरा-कार्तिक-सीरत के बच्चे अक्षरा, कायरव और आरोही बड़े हो जाएंगे, और शो की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे। शो के लिए हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और नमिक पॉल जैसे सितारों के नाम सामने आए हैं।