A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर संजय गांधी को 10 महीने से नहीं मिला काम, मुश्किल से कट रहा है वक्त

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर संजय गांधी को 10 महीने से नहीं मिला काम, मुश्किल से कट रहा है वक्त

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'नागिन 4' जैसे शोज में नज़र आ चुके एक्टर संजय गांधी ने बताया है कि इस वक्त वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

yeh rishta kya kehlata hai actor sanjay gandhi financial struggles during covid 19 pandemic - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: IAMOFFICALESANJAYGANDHI 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर संजय गांधी को 10 महीने से नहीं मिला काम, मुश्किल से कट रहा है वक्त 

कोरोना वायरस की वजह से ना सिर्फ लोगों की जान जोखिम में है, बल्कि कईयों की आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ा है। सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि फिल्मी व टीवी कलाकारों को भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 की वजह से कई सीनियर्स एक्टर्स को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे इंतजार कर रहे हैं कि कब हालात सामान्य हों और उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नज़र आ चुके एक्टर संजय गांधी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि इस वक्त वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनका वक्त बहुत मुश्किल से कट रहा है। उनके पास काम और पैसा दोनों ही नहीं है। इतना ही नहीं, वो काम के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। 

संजय गांधी ने कहा- 'काम की बहुत कमी है। सारे एक्टर्स घर पर खाली बैठे हैं। बेरोजगार हैं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मैंने जुलाई 2020 में 'नागिन 4' में काम किया था। इसके बाद कोई काम नहीं मिला। किराए के घर में महीने का किराया और अन्य खर्चे होते हैं। बाहर जाना रिस्की है, लेकिन काम के लिए तो बाहर जाना ही पड़ेगा।'

सुमोना चक्रवर्ती भी हैं बेरोजगार

इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने भी बताया था कि वो इस समय बेरोजगार हैं। इसके साथ ही अपनी बीमारी को लेकर भी खुलासा किया था। सुमोना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा था- सुमोना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- 'घर पर काफी लंबे समय बाद पूरी तरह से वर्कआउट किया। किसी किसी दिन मैं बहुत गिल्टी महसूस करती हूं, क्योंकि बोर होना एक प्रिविलेज है। मैं भले ही बेरोजगार हूं, लेकिन खुद को और परिवार को खिलाने में सक्षम हूं। ये प्रिविलेज है और कभी-कभी मैं गिल्टी महसूस करती हूं। खासकर तब जब मैं लो महसूस करती हूं अपने पीएमएस (मासिक धर्म के पहले) के दौरान। मूड काफी ज्यादा स्विंग्स होते हैं।'