Yeh Rishta Kya Kehalata Hai New Promo: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक नायरा के नाम का एक लेटर छोड़कर कायरव को अस्पताल से घर ले आया है। लेटर में लिखा है- मैं अपने बच्चे को उसके असली घर ले आया हूं, रोक सको तो रोक लो। ये पढ़ते ही नायरा तुरंत गोयनका हाउस के लिए निकल पड़ती है। वहां पर कायरव कृष्णा जी बनकर पकवान खा रहा होता है। नायरा उसे देखकर गले लगाती है और कार्तिक से गुस्से में कहती है- मेरे बच्चे को यहां लाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कार्तिक, हाऊ डेयर यू।
यहां देखिए प्रोमो-
अब देखना दिलचस्प होगा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और कार्तिक की कहानी क्या मोड़ लेगी। क्या कायरव और नायरा, वेदिका -कार्तिक के साथ एक साथ उसी घर में रहेंगे? या फिर वेदिका को जाना पड़ेगा? या फिर नायरा एक बार फिर से बच्चे को लेकर चली जाएगी? ये सारी बातें जानने के लिए तो आपको ये शो देखना होगा।
Yeh Rishta Kya Kehalata Hai Promo
बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में नक्ष और नायरा एक दूसरे को मना लेते हैं वहीं नक्ष नायरा से कहता है कि वो अपने मायके में रहने आ जाए। कार्तिक की दादी सुहासिनी कहती हैं कि नायरा को जहां रहना है रहे लेकिन कायरव यहीं रहेगा हम सबके साथ। यहां पढ़िए रिटेन अपडेट-