ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं। 14 दिसंबर 2019 को अंकिता से बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद से फैंस ने उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरु कर दिया था। इसके साथ ही फैंस की चाहत थी कि करण जल्द ही अपनी राजकुमारी का चेहरे उन्हें दिखाए। इसी कारण न्यू ईयर में अपने फैंस को गिफ्ट देते हुए अपनी बेटी मेहर की तस्वीर शेयर की है।
करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर से कैप्शन दिया 'रब दी मेहर'
इस प्यारी सी तस्वीर की बात करे तो करण ने अपनी बेटी को बाहों में लेकर उसके गालों में किस करते हुए नजर आ रहे है। वहीं मेहर अपने पिता को देखते हुए नजर आ रही है।
इस तस्वीर में मेहर का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।
न्यू ईयर वेकेशन पर पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की तस्वीर
करण पटेल और अंकिता ने जब पैरेंट्स बनें तको उन्होंने एक बताया कि वह एक बेटी के माता-पिता बने हैं। मां-बेटी दोनों स्वस्थ्य है।
वहीं क्रिसमस के खास मौके में भी करण से अपने बेटी और पत्नी अंकिता के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी।
हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित