ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव के घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है। 14 दिसंबर को अंकिता ने बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद करण बहुत खुश हैं और उन्होंने स्टेटमेंट दिया कि अंकिता के बेटी को जन्म दिया है और दोनों स्वस्थ हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण पटेल ने कहा- एक साथ इतने सारे इमोशन्स से मैं नंब के साथ डरा हुआ हूं। अंकिता ठीक है और हमारा परिवार हर एक को धन्यवाद देना चाहते हैं और जो हमें प्यार करते हैं और हमें आशीर्वाद देना जारी रखते हैं।
आपको बता दें करण पटेल और अंकिता भार्गव 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। करण ने बीत महीने ही एक इंटरव्यू में अंकिता की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण पटेल जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आएंगे। वह अभी तक सीरियल ये है मोहब्बतें में नजर आ रहे थे। मगर अब यह शो बंद होने जा रहा है।