भारतीय पहलवान संग्राम सिंह देश का जाना-माना नाम हैं। वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़े संघर्षों से गुजरना पड़ा। आज वो भले ही शिखर पर हैं, लेकिन अपनी जड़ों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास डॉक्युमेंट्री शेयर की है, जिसमें उनके मुश्किलों से भरे जिंदगी के सफर को दिखाया गया है।
इस वीडियो में संग्राम सिंह ने फर्श से अर्श तक पहुंचने की दास्तां को बयां किया है। इसकी शुरुआत में उस गांव को दिखाते हैं, जहां संग्राम ने अपने जीवन के सफर को शुरू किया था।
फेमस रेसलर संग्राम सिंह जल्द ला रहे हैं मोटिवेशनल वर्कआउट सीरिज 'जीतूंगा मैं'
इस वीडियो में संग्राम खेत में फावड़ा, बैल और ट्रैक्टर चलाते दिखाई दे रहे हैं तो मैदान में नए खिलाड़ियों को हुनर भी सिखा रहे हैं। खुद को तराशने में कितना संघर्ष करना पड़ा, ये भी संग्राम ने इस वीडियो के जरिए दिखाया है।
Image Source : Facebook: @sangramsinghofficialखेत जोतते संग्राम सिंह
सफलता का मुकाम हासिल करने के बाद भी संग्राम अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने परिवार से भी परिचय कराया है। संग्राम एक बीमारी की भी चपेट में आ गए थे, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपना सफर जारी रखा। अपने बेटे को नाम कमाता देख उनके मां-पिता और फैमिली बेहद खुश है।
संग्राम खुद को आगे बढ़ाने के साथ साथ नए खिलाड़ियों को भी तराश रहे हैं। उन्होंने कहा कि "मैं जिंदगी में जो ठान लेता हूं, उसे जरूर पूरा करता हूं।"