A
Hindi News मनोरंजन टीवी विकास गुप्ता ने शेयर किया वीडियो, कहा- मेरी जिंदगी नरक बनाने वाले इन टीवी सितारों को लाऊंगा सामने

विकास गुप्ता ने शेयर किया वीडियो, कहा- मेरी जिंदगी नरक बनाने वाले इन टीवी सितारों को लाऊंगा सामने

विकास गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे इन टीवी सितारों की वजह से उनका जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन अब वो चुप नहीं बैठेंगे।

विकास गुप्ता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @LOSTBOYJOURNEY विकास गुप्ता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आक्समिक निधन के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री दो खेमों में बंट गई है। कोई कह रहा है कि यहां भाई-भतीजावाद है, जिसकी वजह से ही सुशांत डिप्रेशन में चले गए और सुसाइड कर लिया। वहीं, कुछ का कहना है कि अगर टैलेंट है तो हर कोई आगे बढ़ सकता है। इसी बीच प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इमोशनल होकर अपनी बात रख रहे हैं कि उन्हें कैसी स्थितियों से गुजरना पड़ा है। 

विकास ने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिनमें पार्थ समथान, शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा से जुड़ी खबरें दिखाई गई हैं। 

वीडियो में विकास कह रहे हैं, 'मैंने एक 14-15 साल के बच्चे का वीडियो देखा, वो कह रहा था कि विकास गुप्ता नीच और गंदा आदमी है। मैंने सोचा कि 14-15 साल के बच्चे के दिमाग में ये बातें कैसे आ सकती हैं। और लोगों के भी दिमाग में आएगी। अगर मैं किसी को बताऊंगा नहीं कि क्या हुआ, तो सब यही सोचेंगे कि मैंने बहुत ही गलत चीजें की होंगी। इसलिए बहुत जरूरी है कि मैं बताऊं।'

विकास ने आगे कहा, 'मैं बुरा आदमी नहीं हूं। मैं दिल से बहुत अच्छा हूं और अच्छा काम करता आया हूं। मेरी जिंदगी में बहुत गलत लोग आए हैं। इसलिए मैंने फैसला लिया है कि मैं आप लोगों को बताऊंगा। मेरे साथ पिछले सालों से जो हुआ है, वो बहुत ही अजीब है। ऐसा नहीं होता लोगों के साथ। मैं अब डरूंगा नहीं किसी से। मेरी जिंदगी को दुश्वार बनाने के लिए अब मैं इन सभी को सामने लेकर आऊंगा।'

गौरतलब है कि बीते सालों में 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम पार्थ समथान, प्रियांक शर्मा और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने विकास पर कई आरोप लगाए थे।  

इससे पहले विकास ने सुशांत के साथ एक वीडियो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा था। गौरतलब है कि सुशांत ने बीते रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री को सदमा पहुंचा था।