उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीवी कलाकार अनुपम श्याम को इलाज के लिए 20 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि यह सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योगी ने श्याम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। टेलीविजन धारावाहिक 'प्रतिज्ञा' में सज्जन सिंह का किरदार निभा कर चर्चा में आए फिल्म एवं टीवी कलाकार अनुपम श्याम उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के निवासी हैं। वह गुर्दे (किडनी) की बीमारी से ग्रसित हैं। चिकित्सकों ने उन्हें गुर्दा प्रतिरोपित कराने की सलाह दी है।
सिंटा (CINNTA) की तरफ़ से भी इलाज के खर्च के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। जिससे कि एक्टर का इलाज ठीक ढंग से हो सके।
Image Source : PRअनुपम श्याम
अभिनेता के भाई अनुराग एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया, "इस वक्त पैसे की किल्लत है इसलिए हम लोगों से बात कर रहे हैं। हमने अनुपम के कुछ दोस्तों को उनकी हालत के बारे में बताया है। मनोज बाजपेयी जी ने कॉल कर कहा कि वह इस पर गौर करेंगे।
अनुपम श्याम टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह अपने नेगेटिव किरदारों के लिए फेमस हैं। फिल्मों की बात करें तो अनुपम श्याम नायक, सत्या, दस्तक, शक्ति, पाप, दिल से सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
इनपुट-भाषा)