आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार, दोस्त रेणुका शहाणे ने लगाई मदद की गुहार
नुपुर अलंकार की मां बीमार हैं और उन्हें जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट कराने की सख्त जरुरत है।
कोरोना वायरस ने सभी की जिंदगी बदल कर रख दी है। इस संकट की घड़ी में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्टिंग की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस वायरस के आगे मजबूर हो गई हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्टर राजेश करीर ने वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। अब फेमस एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि टेलीविजन अभिनेत्री नुपुर अलंकार पैसों की समस्या से गुजर रही हैं। उनके पास अपनी मां का इलाज कराने के लिए भी रुपये नहीं हैं।
बता दें कि नुपुर अलंकार 'स्वरागिनी' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर', 'दीया और बाती हम' जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।
रेणुका शहाणे, नुपुर की करीबी दोस्त हैं। उन्होंने उनकी तरफ से लोगों से एक्ट्रेस की मदद की अपील की है। साथ ही उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मेरी एक बहुत ही प्रिय अभिनेत्री दोस्त, नूपुर अलंकार को अपने सारे पैसे दुर्भाग्य से पीएमसी बैंक में फंसने के कारण बहुत सारी वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'नुपुर जो पैसे एक्टिंग से कमाती हैं, उससे अपनी बीमार मां की भी देखभाल करती हैं। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया। उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत है, जिसके लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है। मैं उसकी मां का बैंक अकाउंट नंबर शेयर कर रही हूं। आप जो भी मदद कर सकते हैं, दान करें।'
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। इस वजह से फिल्मों की रिलीज से लेकर हर तरह की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में कई कलाकारों को आर्थिक तंग का सामना करना पड़ा।
बेगूसराय एक्टर राजेश करीर ने कहा- अब मत भेजिए रुपये, मेरी जरुरत से ज्यादा दिया आपने...
इससे पहले 'बेगूसराय' एक्टर राजेश करीर ने वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। एक्टर ने कहा था कि अगर 300-400 रुपये की ही मदद हो जाए तो वो अपने होमटाउन पंजाब जाकर काम खोज सकेंगे। हालांकि, लोगों ने उनकी काफी मदद की। शो में उनकी को-स्टार रहीं शिवांगी जोशी ने भी रुपये भेजे थे।