A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर गैर-पेशेवर बर्ताव का लगाया आरोप

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर गैर-पेशेवर बर्ताव का लगाया आरोप

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है। 

<p>टीवी एक्ट्रेस दीपिका...- India TV Hindi टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है। दीपिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर गो एयर एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ जाने के अनुभव के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, "वाह गो एयर! हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं..आपकी उड़ान जी82610, 45 मिनट लेट है। मैंने आपके क्रू से पूछा तो उन्हें भी देर होने के कारण के बारे में नहीं पता था। मैंने आपके ग्राउंड स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि पायलट नहीं आया है, हमें और 20 मिनट लगेंगे, किसी ने भी यह जहमत नहीं उठाई कि यात्रियों को बताया जाए कि उड़ान एक घंटे लेट होने वाली है। फ्लाइट के अंदर बैठे क्रू के सदस्यों ने कहा कि उन्हें घोषणा करने का अधिकार नहीं है, तो फिर कौन यात्रियों को बताएगा? 45 मिनट बीत चुके हैं और हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं। बहुत बढ़िया कर रहे हैं आप सभी, मुझे मानना पड़ेगा।"

बेटी इनाया के साथ पिता मंसूर अली खान की कब्र पर पहुंचीं सोहा अली खान, लिखा- 'काश आप यहां होते...'

दीपिका अपने पति और ननद के साथ यात्रा कर रही थीं।

Related Video