A
Hindi News मनोरंजन टीवी टीवी के वो लीड एक्टर जिन्हें स्क्रीन पर बूढ़ा दिखना नहीं था पसंद, कर दिया सीरियल को मना

टीवी के वो लीड एक्टर जिन्हें स्क्रीन पर बूढ़ा दिखना नहीं था पसंद, कर दिया सीरियल को मना

ऐसे कई कलाकार हैं जो सीरियल की कहानी की डिमांड के मुताबिक खुद के अंदर के बदलाव को पसंद नहीं करते हैं और उसे बीच में ही छोड़ देते हैं।

Nia Sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/HINA KHAN टीवी के वो लीड एक्टर जिन्हें स्क्रीन पर बूढ़ा दिखना नहीं था पसंद, कर दिया सीरियल को मना

टीवी सीरियल्स के लिए आमतौर पर अपनी कहानियों को दिखाने के लिए वक्त की सीमा नहीं होती है, ये सीरियल लंबे वक्त तक चलते हैं। लेकिन उन्हीं सीरियल की कहानी में एक ऐसा वक्त भी आता है जब उनके पास मौजूदा ट्रैक पर कहानी कहने के लिए कुछ बाकी नहीं रह जाता। तब सीरियल की कहानी कुछ साल आगे बढ़ाई जाती है और कहानी में ट्विस्ट डाल कर उसे पेश किया जाता है। भारतीय टीवी सीरियल्स में ऐसी आम घटनाएं होती रहती हैं, और दर्शक भी इन ट्विस्ट्स को बड़े चाव से देखते हैं।

मोहसिन खान
मगर ऐसी स्थिति में कई कलाकार हैं जो सीरियल की कहानी के डिमांड के मुताबिक खुद के अंदर के बदलाव को पसंद नहीं करते हैं और सीरियल को छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा टीवी सीरियल ये रिस्ता क्या कहलाता है में देखने को मिला, जहां मोहसिन खान ने इस टीवी सीरियल में आगे काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि टीवी सीरियल की कहानी आगे बढ़ाई जा रही थी और वह अपने खुद को टीवी स्क्रीन पर बूढ़े नहीं दिखना चाहते हैं।

हिना खान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुराने कई ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने इस शो सिर्फ इसलिए छोड़ा क्योंकि सीरियल की कहानी में लीप लाया जा रहा था। हिना खान, जिन्हें इस शो पहचान मिली। उन्होंने ने भी सीरियल में आए लीप को लेकर एक्टिंग करने से मना कर दिया। कांची सिंह के करिदार गाऊ के साथ सीरियल की कहानी में लीप लिया जा रहा था, जो उन्हें पसंद नहीं आए।

श्वेता तिवारी
इस तरह की परिस्थितियों में अक्सर यह देखा गया है कि कोई भी कलाकार खुद को टीवी पर बूढ़ा नहीं देखना चाहता है। ऐेसे में ज्यादातर स्थितियों में या तो वह कलाकार अपनी मौजूदा रूप में ही सीरियल में एक्टिंग करने के लिए प्रोड्यूसर को राजी करा लेता है। ऐसा ही एक वाकया टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में देखने को मिला, जहां टीवी सीरियल की कहानी में श्वेता तिवारी के किरदार 'प्रेरणा' को दादी के तौर दिखना था, लेकिन उन्होंने इस सीरियल में खुद के बूढ़े स्वरूप को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अपने उसी रूप में नजर आईं जिस तरह से वह आम तौर पर नजर आती थीं। 

अविनेष रेखी
ऐसे कलाकारों की लिस्ट लंबी है जिन्होंने सीरियल के लीप को देखते हुए एक्टिंग करने से मना कर चुके हैं। टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में आए 20 साल के लीप में बड़ा बदलाव हुआ था, जिसे देखते हुए टीवी सीरियल ते लीड कलाकार अविनेष रेखी ने शो को छोड़ दिया था। 

निया शर्मा
निया शर्मा तब तक जमाई राजा का एक हिस्सा थीं, जब तक निर्माताओं ने 20 साल का लीप लेने का फैसला नहीं किया था। अभिनेत्री ने शो में रवि दुबे के साथ लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी। पर्दे पर बढ़ती उम्र की वजह से निया ने अपने लोकप्रिय शो को अलविदा कहने का फैसला किया था।

मोहित सहगल
चूंकि कोई अपने करियर की शुरुआत में इतनी जल्दी पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहते, इसलिए मिले जब हम तुम अभिनेता मोहित सहगल ने टीवी  लीप के बाद से उनके शो सरोजिनी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। मेकर्स ने उन्हें लीप के बारे में पहले ही बता दिया था।