A
Hindi News मनोरंजन टीवी TRP List: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, जानें अपने पसंदीदा टीवी सीरियल्स का हाल

TRP List: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, जानें अपने पसंदीदा टीवी सीरियल्स का हाल

इस हफ्ते जहां 'अनुपनमा' का दबदबा जारी रहा तो वहीं कलर्स का शो 'उडारियां' टॉप 5 से बाहर हो गया है।

photos- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/FATEJO.X/ AMITABHBACHCHAN/ trp list

ऑरमेक्स मीडिया की ओर से इस हफ्ते के टॉप 5 शोज़ की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में इस बार फिर 'अनुपमा' ने सबको पछाड़ते हुए टॉप का खिताब हासिल कर लिया है तो वहीं कलर्स का शो उडारियां इस लिस्ट से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते किन-किन शोज ने दर्शकों का दिल जीता है और टॉप 5 में कौन से शोज़ शामिल हैं। 

1. अनुपमा

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर शो 'अनुपमा'  इस लिस्ट में टॉप पर है। शो में आए दिन आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न सीरियल को काफी दिलचस्प बना रहा है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत का प्रोमो रिलीज

2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सब टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। ऑर्मेक्स मीडिया ने इन शो को इस बार अपनी लिस्ट में दूसरे नम्बर पर रखा है।

3. कौन बनेगा करोड़पति 

अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी  शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार तीसरा स्थान पर है। इससे पहले ये शो चौथे नंबर पर था।
  
4. द कपिल शर्मा शो 

कपिल शर्मा का कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। 

Ye Hai Mohabbatein के एक्टर अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से की शादी 

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है 

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते पांचवे स्थान पर है।