A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'तारक मेहता' के 'टप्पू' ने कोरोना से पिता के निधन के बाद लिखा इमोशनल नोट, सोनू सूद को कहा धन्यवाद

'तारक मेहता' के 'टप्पू' ने कोरोना से पिता के निधन के बाद लिखा इमोशनल नोट, सोनू सूद को कहा धन्यवाद

भव्य गांधी ने अपने दिवंगत पिता के लिए इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही मुश्किल समय में साथ देने के लिए एक्टर सोनू सूद सहित कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

taarak mehta ka ooltah chashmah tappu aka Bhavya Gandhi says You will always be missed papa - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: BHAVYAGANDHI97   'तारक मेहता' के टप्पू फेम भव्य गांधी ने कोरोना से पिता के निधन के बाद लिखा इमोशनल नोट

पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता भव्य गांधी ने अपने दिवंगत पिता के लिए इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही मुश्किल समय में साथ देने के लिए एक्टर सोनू सूद सहित कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि भव्य के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर होने के बाद वो जिंदगी की जंग हार गए। 

अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए भव्य गांधी ने लिखा- 'मेरे पिता को 9 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और वो पूरी तरह मेडिकेशन और डॉक्टर्स की देखरेख में थे। उन्होंने कोविड-19 से लड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी। वो आखिरी सांस तक राजा की तरह कोविड से लड़े थे।'

तारक मेहता के टप्पू फेम भव्य गांधी के पिता का कोरोना से निधन, समय शाह उर्फ गोगी ने किया कंफर्म

भव्य ने आगे लिखा- 'मेरी जिंदगी में कुछ भी अच्छा और शानदार होने का श्रेय हमेशा मेरे पिता को जाता था, जाता है और जाता रहेगा। कोरोना से पहले और बाद में भी मेरे पिता अपना पूरी तरह से ध्यान रखते थे। आप सभी से विनती है कि प्लीज वैक्सीन लगवाएं। किसी भी तरह की रुकावट वाली कहानी पर यकीन ना करें। इस जानलेवा महामारी से लड़ने का एकमात्र यही तरीका है।'

इसके बाद भव्य ने अपने पोस्ट में सभी डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद कहा है, जहां उनके पिता भर्ती थे। इसके साथ ही उन्होंने सोनू सूद सहित कई लोगों का धन्यवाद कहा है। मुश्किल समय में साथ देने के लिए परिवार, दोस्तों और फैंस को भी शुक्रिया अदा किया है। 

अपने पोस्ट के आखिरी में भव्य ने लिखा कि 'पापा मुझे पता है कि आप जहां भी होंगे, खुश होंगे। सब कुछ सिखाने के लिए थैंक्यू। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक आपको प्यार करता रहूंगा।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो भव्य इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने टिपेंद्र लाल गड़ा उर्फ टप्पू का किरदार निभाया था। साल 2017 में उन्होंने 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' छोड़ दिया था। नौ साल तक भव्य गांधी 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' से जुड़े रहे।