A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': दिशा वकानी की वापसी पर बोले प्रोड्यूसर: नई दयाबेन के साथ आगे बढ़ेगा शो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': दिशा वकानी की वापसी पर बोले प्रोड्यूसर: नई दयाबेन के साथ आगे बढ़ेगा शो

दिशा ने साल 2017 में मेटरनिटी लीव लेकर शो छोड़ा था। इसके बाद से शो में उनकी वापसी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस पर बात की है।

Disha Vakani dayaben producer asit modi - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: DISHAVAKANIOFFCAL 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': दिशा वकानी की वापसी पर बोले प्रोड्यूसर: नई दयाबेन के साथ आगे बढ़ेगा शो 

पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक लंबे समय से दयाबेन यानि दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें दोबारा शो में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। कई बार उनकी वापसी के कयास लगाए जा चुके हैं। अब सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने घनश्याम नायक, जो नटवरलाल प्रभुशंकर उर्फ नटू काका का रोल निभाते हैं, उनकी हालिया एपिसोड में गैरमौजूदगी को लेकर बात की है। साथ ही पोपटलाल (श्याम पाठक) की शादी का जिक्र किया है और दिशा की वापसी को लेकर चर्चा की है। 

असित मोदी ने कहा, 'नटू काका वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से, मुझे लगता है कि उन्हें अभी घर पर ही रहना चाहिए और सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। हम उन्हें शो में जरूर वापस लेकर आएंगे, लेकिन तब जब हालात बेहतर हो जाएंगे। इसी तरह पोपटलाल की शादी अहम है, लेकिन मौजूदा हालातों की वजह से इसका भी अभी इंतजार करना होगा।'

एनिमेटेड सीरीज़ 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

दिशा की वापसी को लेकर असित बोले, 'मुझे लगता है कि अब मुझे ही दयाबेन बन जाना चाहिए! उनकी वापसी का सवाल कई सालों से चल रहा है। हम भी उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और अगर वो शो छोड़ने की इच्छा रखती हैं तो नई दया के साथ शो आगे बढ़ेगा। लेकिन, इस अभी दया की वापसी और पोपटलाल की शादी मुझे जरूरी नहीं लगती। इस महामारी में और भी गंभीर मुद्दे हैं और मुझे लगता है कि वे सभी मामले इंतजार कर सकते हैं।'

बता दें कि दिशा ने साल 2017 में मेटरनिटी लीव लेकर शो छोड़ा था। हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा को इंस्टाग्राम पर एक फैन ने रिक्वेस्ट की थी कि वो दयाबेन के रूप में नई अभिनेत्री को कास्ट करें। इस पर मालव ने मजेदार जवाब दिया कि 'मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे। ये मेरे हाथ में बिल्कुल भी नहीं है। मैं सिर्फ शो का डायरेक्टर हूं। एक्टर्स को लेकर और अन्य कई दूसरी चीजों को लेकर फैसले नहीं ले सकता। लेकिन जो होता है, अच्छे के लिए होता है।'