तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के हर किरदार ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है। शो में जेठालाल और दयाबेन की नोक-झोंक सभी को बहुत पसंद आती थी। यह किरदार घर-घर का हिस्सा बन गए हैं कि इन्हें पब्लिक में भी लोग इनके किरदार के नाम से बुलाते हैं। आइए आज आपको जेठालाल किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के परिवार के बारे में बताते हैं।
दिलीप जोशी की शादी को 20 साल हो चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। उनके दो बच्चे नियति और ऋत्विक भी हैं।
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड में फिल्म मैंने प्यार किया से कदम रखा था। वह फिल्म में रामू के किरदार में नजर आए थे। उसके बाद वह कई फिल्मों और सीरियल में सपोर्टिंग रोल करते नजर आए। दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से फेम मिला। वह इस सीरियल से ही घर घर में पहचाने जाने लगे हैं।
सीरियल की बात करें तो लॉकडाउन के बाद से शो में कई बदलाव आ चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है। इस किरदार में राकेश बेदी नजर आएंगे। वहीं शो में अंजलि मेहता, रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले नेहा और गुरुचरण सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है। अब सो में अंजलि के किरदार में सुनयना फौजदार और रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में शाहरुख खान के को-स्टार बंलविंदर सुरी नजर आएंगे।