A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'उत्तर रामायण' के कुश स्वप्निल जोशी के बच्चों ने जब पिता के बचपन को देखा तो ये था उनका रिएक्शन

'उत्तर रामायण' के कुश स्वप्निल जोशी के बच्चों ने जब पिता के बचपन को देखा तो ये था उनका रिएक्शन

एक बाल कलाकार के तौर पर स्वप्निल ने सन 1989 में पौराणिक धारावाहिक 'लव कुश' के साथ टेलीविजन पर अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद वह साल 1993 में प्रसारित होने वाले 'श्री कृष्णा' में भी नजर आए।

स्वप्निल जोशी- India TV Hindi Image Source : INSRAGRAM- SWAPNIL JOSHI स्वप्निल जोशी ने 'उत्तर रामायण' निभाया है कुश का किरदार

मुंबई: लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर पौराणिक कथाओं का फिर से प्रसारण किया जा रहा है, पहले 'रामायण' और फिर 'उत्तर रामायण' और अब 'श्री कृष्णा' को पुन: प्रसारित किया जा रहा है। एक्टर स्वप्निल जोशी इसका आनंद ले रहे हैं, क्योंकि उत्तर रामायण और कृष्णा में वह एक बाल कलाकार के तौर पर थे। हालांकि स्वप्निल जोशी के बच्चों को इस बात पर यकीन ही नहीं आ रहा है कि वे अपने पिता को पर्दे पर देख रहे हैं। स्वप्निल जोशी ने खुद यह बात शेयर की है। बता दें, एक बाल कलाकार के तौर पर स्वप्निल ने सन 1989 में पौराणिक धारावाहिक 'लव कुश' के साथ टेलीविजन पर अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद वह साल 1993 में प्रसारित होने वाले 'श्री कृष्णा' में भी नजर आए।

अपने इन्हीं कार्यक्रमों को दोबारा देखने के बात पर वह कहते हैं, "लॉकडाउन का लोगों पर काफी बुरा प्रभाव है और हर किसी को सुकून की तलाश है। ऐसे में 'रामायण', 'महाभारत', 'श्री कृष्णा' जैसे कार्यक्रमों से बढ़कर कुछ भी अधिक सुकून नहीं दे सकता। इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है, जिन्हें भगवान राम और कृष्ण

अपने पुराने कार्यक्रमों को देखकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इस पर अभिनेता ने कहा, "यह हर किसी के लिए अपने बचपन को दोबारा जीने का एक सुनहरा मौका है और मैं भी इससे परे नहीं हूं। मैं अपने बच्चों के साथ इनका आनंद ले रहा हूं।" अपने पिता को टीवी पर देखकर उनके बच्चों की क्या प्रतिक्रिया रही? इस पर स्वप्निल ने हंसते हुए कहा, "वे यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि पर्दे पर मैं हूं। मैं उस वक्त कुछ नौ या दस साल का था।"

इनपुट- आईएएनएस