A
Hindi News मनोरंजन टीवी Watch: जब 30 साल बाद टीवी के 'राम-सीता' और 'लक्ष्मण' की हुई मुलाकात, ऐसा था नजारा

Watch: जब 30 साल बाद टीवी के 'राम-सीता' और 'लक्ष्मण' की हुई मुलाकात, ऐसा था नजारा

'रामायण' सीरियल में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

 arun govil deepika chikhlia meeting after 30 days watch video- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने वीडियो शेयर किया है

रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' को दर्शकों का खूब प्यार मिला, फिर चाहे वो 80-90 के दशक की बात हो या फिर लॉकडाउन की। ये शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर छाया रहा। इस सीरियल में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण सुनील लहरी और सीता दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों ने खूब लोकप्रियता बटोरी। ऐसे में जब करीब 30 साल बाद इनकी मुलाकात हुई तो नजारा देखने लायक था। 

सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल के साथ नज़र आ रहे हैं। 

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी को मेघनाद युद्ध के बाद हो गया था इनफेक्शन, इस तरह से हुआ था ठीक

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "3 साल पहले दिल्ली के एक प्रोग्राम में। पहली बार हम तीनों 30 साल बाद स्टेज पर मिले।"

बता दें कि कोरोना के चलते लागू किए लॉकडाउन में टीवी पर एक बार फिर से रामायण टेलिकास्ट हुआ, जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। दर्शकों ने इस सीरियल को खूब प्यार दिया।