A
Hindi News मनोरंजन टीवी कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ का छलका दर्द, कहा- बेरोजगार हूं और 10 साल से बीमारी से जूझ रही हूं...

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ का छलका दर्द, कहा- बेरोजगार हूं और 10 साल से बीमारी से जूझ रही हूं...

सुमोना की लेटेस्ट तस्वीर उनके वर्कआउट करने के बाद की है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए खुद को लेकर कई खुलासे किए हैं।

sumona chakravarti is unemployed and reveals battling endometriosis- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: SUMONACHAKRAVARTI कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती का छलका दर्द 

'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने खुद को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि वो पिछले 4 साल से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी जिक्र किया कि वो बेरोजगार हैं, लेकिन इसके बावजूद अपना और परिवार को पालन-पोषण कर रही हैं। 

सुमोना की लेटेस्ट तस्वीर उनके वर्कआउट करने के बाद की है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए बताया कि वो एंडोमेट्रियोसिस के चौथे स्टेज से गुजर रही हैं। उनके लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन मुश्किलों से भरा रहा और वो इसे इमोशनली झेल नहीं पा रही हैं। हालांकि, वो खुद को खुशनसीब भी मानती हैं, क्योंकि इस संकट की स्थिति में भी वो अपना और परिवार का पूरा ख्याल रखा पा रही हैं। 

कपिल शर्मा ने शेयर की गोंद लगाए चेहरे की पुरानी तस्वीर, हो रही है वायरल

सुमोना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- 'घर पर काफी लंबे समय बाद पूरी तरह से वर्कआउट किया। किसी किसी दिन मैं बहुत गिल्टी महसूस करती हूं, क्योंकि बोर होना एक प्रिविलेज है। मैं भले ही बेरोजगार हूं, लेकिन खुद को और परिवार को खिलाने में सक्षम हूं। ये प्रिविलेज है और कभी-कभी मैं गिल्टी महसूस करती हूं। खासकर तब जब मैं लो महसूस करती हूं अपने पीएमएस (मासिक धर्म के पहले) के दौरान। मूड काफी ज्यादा स्विंग्स होते हैं।'

सुमोना ने आगे लिखा- 'मैंने इससे पहले कभी साझा नहीं किया था, मैं साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस की समस्या से जूझ रही हूं। कई सालों में मैं चौथे स्टेज पर हूं। अच्छा खान-पान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस फ्री लाइफ इसके लिए सही हैं। लॉकडाउन इमोशनल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा। आज मैंने वर्कआउट किया। अच्छा महसूस हो रहा है। सोचा आज इसे शेयर करूं, जो इसे पढ़ें और समझें कि कई बार ग्लिटर्स और शोबिज हमेशा हम लोगों के लिए गोल्ड नहीं होता है। हम सभी अपनी-अपनी जिंदगी में किसी ना किसी समस्या से संघर्ष कर रहे हैं। सबकी अपनी अलग लड़ाई है। हम दर्द, गम, स्ट्रेस, नफरत और किसी को खो देने के दुख से घिरे हुए हैं, लेकिन सिर्फ प्यार की जरूरत है। दया और दुलार..और फिर हम सभी इस तूफान को पार कर जाएंगे।'

अभिनेत्री ने आगे लिखा - 'पर्सनल नोट को साझा करना आसान नहीं है। ये मेरे कंफर्ट जोन से बाहर है। लेकिन अगर ये पोस्ट किसी के चेहरे पर मुस्कान और प्रेरणा बने तो ये सही है। ढेर सारा प्यार।'