A
Hindi News मनोरंजन टीवी Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने 'वैलेंटाइन डे' पर फैंस को दिया सरप्राइज, शेयर किया ये वीडियो

Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने 'वैलेंटाइन डे' पर फैंस को दिया सरप्राइज, शेयर किया ये वीडियो

'वैलेंटाइन डे' पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है।

Sidharth Shukla and Shehnaz Kaur Gill- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SIDHARTH SHUKLA Sidharth Shukla and Shehnaz Kaur Gill

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल की केमिस्ट्री तो आप 'बिग बॉस सीजन 13' में देख ही चुके हैं। इसके बाद ये दोनों एक साथ दो म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए। हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज की तो वहीं शहनाज सिद्धार्थ की चंपी करते हुए दिखाई दे रही हैं। यहां तक कि इन दोनों ने इस वीडियो को सिडनाज की चंपी के टैग से पोस्ट भी किया है। 

इस वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज की चंपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ कह रहे हैं- 'मेरी नींद खराब करके शहनाज कौर गिल दोस्ती का अच्छा फायदा उठा रही है। रूक तेरे को तो मैं दिखाता हूं।' 

वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज से कह रहे हैं- 'शहनाज तुझे पता है तू बूढ़ी होकर कैसी लगेगी। इस पर शहनाज कहती हैं ये तो मैंने सोचा ही नहीं। तेरी बिल्डिंग की मिसेज वर्मा लकड़ी लेकर चलती हैं। वो मिसेज शर्मा टेन्चर पहनती है।' इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ का मजाक उड़ाने लगती है जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं- 'मेरी बिल्ली और मुझे ही म्याऊं।' 

इस वीडियो को शहनाज और सिद्धार्थ दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है।  इस वीडियो में हमेशा की तरह इनकी बॉन्डिंग काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रही है। इस वीडियो पर इन दोनों के फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। सिडनाज प्योर लव नाम के यूजर ने कमेंट किया- 'हैप्पी वैलेंटाइन डे माय क्यूटीज।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'वैलेंटाइन डे में इससे अच्छा और क्या हो सकता है।' मोनिका जेसिका नाम की यूजर ने कमेंट किया- 'द बेस्ट कपल ऑफ यूनिवर्स।'