सिद्धार्थ शुक्ला ने 40वें बर्थडे पर रश्मि, पारस-माहिरा के 'बुड्ढे' वाले कमेंट पर किया ट्वीट, सपोर्ट में उतरा ये सिंगर
सिद्धार्थ शुक्ला ने जन्मदिन पर अपनी उम्र को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिस पर कई सेलिब्रिटीज रिएक्ट कर रहे हैं।
'बिग बॉस 13' के विनर और टेलीविजन के चर्चित चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार प्यार उड़ेल रहे हैं। अपने इस खास दिन पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया जो जमकर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात है कि अभिनेता के इस पोस्ट का कनेक्शन बीते सीजन के 'बिग बॉस' से जुड़ा हुआ है। अभिनेता ने जैसे ही ये ट्वीट किया तो इस पर कई सितारे लगातार कमेंट करने लगे जिसमें रश्मि देसाई के अलावा 'बिग बॉस 14' से हाल ही में बाहर हुए राहुल वैद्य भी हैं।
Video: शहनाज गिल ने यूं मनाया सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे, ग्लैमरस लुक में आईं नज़र
सिद्धार्थ शुक्ला का ये ट्वीट उनकी उम्र को लेकर है। दरअसल, 'बिग बॉस' सीजन 13 में उनकी उम्र को लेकर कई प्रतियोगियों ने उन पर कमेंट किया था। यहां तक कि कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें शो में 40 साल का बुड्ढा भी कहा था। अब एक्टर ने इसी बात को लेकर अपने जन्मदिन पर उन सारे सेलिब्रिटीज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। सिद्धार्थ ने ये ट्वीट देर रात किया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट में लिखा- 'रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई...और जो भी लोग मेरे लिए कंसर्न करते हैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं अब आधिकारिक तौर पर 40 साल का हूं। लेकिन फिर भी बुड्ढा नहीं हूं। (ये जोक है तो इसे उसी तरह से लें)।'
सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर सबसे पहले रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए ट्वीट किया- 'मुझे पता था कि तुम मुझे बहुत ज्यादा मिस करोगे। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, हमेशा खुश रहो।' रश्मि के बाद पारस छाबड़ा ने तो नहीं लेकिन उनके फैन पेज पर फैन ने सिद्धार्थ को लेकर ट्वीट किया- 'सिद्धार्थ शुक्ला भाई सही समय पर शादी हो गई होती तो शहनाज गिल जितनी बेटी होती तेरी। ये जोक है तो उसे उसी तरह लीजिएगा। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भाई।'
पारस के फैन के इस ट्वीट का अब राहुल वैद्य ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। राहुल वैद्य ने ट्वीट किया- 'भाई तो उस हिसाब से तो सिद्धार्थ शुक्ला की शादी 12 साल में होनी चाहिए थी और उसकी माहिरा जितनी बड़ी बेटी होती। याद है बीबी 13...जस्ट जोकिंग।'
आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना जन्मदिन परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ मनाया जिसमें शहनाज कौल गिल भी शामिल हैं। शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो सिद्धार्थ शुक्ला को 'हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ' कहती दिखाई दे रही हैं। सिद्धार्थ भी प्यार से उनका आभार व्यक्त करते हैं। शहनाज ने वीडियो कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू यू।
इसके अलावा शहनाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें सभी सिद्धार्थ का जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपने फैंस को जन्मदिन का तोहफा देते हुए नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। वो एकता कपूर के फेमस शो 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' सीजन 3 में नजर आएंगे। उनके साथ सोनिया राठी लीड रोल में होंगी।