यकीन नहीं होता मगर ये सच है, मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। आज ओशिवारा में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से हुआ। सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां ब्रह्मकुमारी सेंटर से कई सालों से जुड़े हैं और सिद्धार्थ अक्सर ब्रह्मकुमारी सेंटर जाया करते थे।
आइए जानते हैं आखिर ये ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार कैसे होता है?
ब्रह्मकुमारी से अंतिम संस्कार जब होता है तो उसमें अजर अमर आत्मा के लिए मेडिटेशन होता है, पार्थिव शरीर को तिलक लगाया जाता है। सुखड़ का हार, फूलों का हार पहनाकर सभी ओम् का उच्चारण करते हैं। उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि दी जाती है।
सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर मेडिटेशन करते थे और ब्रह्मकुमारी में उन्होंने 7 दिन का कोर्स भी किया था, रक्षाबंधन के मौके पर भी सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी के सेंटर पर गए थे।
Related Video