क्रिकेटर से एक्टर कैसे बने श्रीकृष्णा के बलराम
रामानंद सागर का मशहूर सीरियल श्रीकृष्णा दूरदर्शन पर हर रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है।
मुंबई: दूरदर्शन पर रामायण के समापन के बाद अब श्रीकृष्णा शुरू हो चुका है। 3 मई से हर रात 9 बजे ये कार्यक्रम दिखाया जा रहा है। ऐसे में अब इस शो से जुड़ी स्टारकास्ट के बारे में भी खबरें सामने आ रही हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं श्रीकृष्णा में बलराम के रोल में नजर आ रहे एक्टर दीपक के बारे में । दीपक को क्रिकेट का बहुत शौक था, कॉलेज में वो क्रिकेट टीम में थे, लेकिन एक हादसे में दीपक की उंगली में चोट लग गई और वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए। उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन कॉलेज पूरा होने के बाद दीपक दुलकर ने एक्टिंग का रुख किया।
दीपक को ने ईटीवी मराठी के शो Lek Ladki Ya Gharchi में महादेव का किरदार निभाया, इससे उन्हें काफी नाम मिला, इसके बाद Saad के लिए दीपक ने स्क्रिप्ट राइटिंग भी की। इसके बाद दीपक को रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा में बलराम का रोल ऑफर हुआ। इस रोल ने दीपक को घर घर में पहचान दिलाई।
श्रीकृष्णा के बाद भी दीपक ने कई मराठी फिल्मों में काम किया और आज वो मराठी के जाने माने एक्टर हैं। दीपक ने कई मराठी शोज और प्ले में भी काम किया है। बात करें श्रीकृष्णा की तो ये शो साल 1993 में दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। इस सीरियल में सर्वदमन डी बनर्जी ने श्रीकृष्ण का रोल किया था। युवा कृष्ण का रोल स्वप्निल जोशी ने किया था जिन्हें आपने रामायण में कुश के रोल में देखा।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-