A
Hindi News मनोरंजन टीवी लॉकडाउन में टीवी पर टेलिकास्ट होगा 20 साल पुराना सीरियल 'श्री गणेश', जानिए डेट और टाइम

लॉकडाउन में टीवी पर टेलिकास्ट होगा 20 साल पुराना सीरियल 'श्री गणेश', जानिए डेट और टाइम

कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण टीवी पर पुराने सीरियल्स दोबारा दिखाए जा रहे हैं।

टीवी पर फिर से शुरू हो रहा है श्री गणेश सीरियल- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @STARPLUS टीवी पर फिर से शुरू हो रहा है श्री गणेश सीरियल

मुंबई: साल 2000 में प्रसारित होने वाला शो 'श्री गणेश' लॉकडाउन की इस अवधि में टेलीविजन के पर्दे पर अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। कार्यक्रम में जगेश मुक्ति शीर्षक भूमिका में थे और अभिनेता सुनील शर्मा भगवान शिव के किरदार में नजर आए थे, जबकि गायत्री जयरामन माता पार्वती की भूमिका में नजर आई थीं।

शो के निर्देशक धीरज कुमार ने कहा, "'श्री गणेश' एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें भगवान गणेश के कई अनकहे पहलुओं पर बात की गई है, जिन्हें आज की इस मुश्किल घड़ी में वाकई में समझा जा सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि स्टार प्लस हम सभी के लिए इस शो को वापस ला रहा है, और संभावना है कि लॉकडाउन जल्दी से हटा लिए जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हमारे घर में इस शुभ कदम के साथ खुशियां आए। गणेश जी सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं और वह विघ्नहर्ता के नाम से जाने जाते हैं। उम्मीद करता हूं कि कार्यक्रम को देखते हुए दर्शकों को शांति की अनुभूति हो।"

इसे दो जून से प्रसारित किया जाएगा।