A
Hindi News मनोरंजन टीवी शहनाज गिल का रेट्रो लुक तो सिद्धार्थ शुक्ला ने इस अंदाज में कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

शहनाज गिल का रेट्रो लुक तो सिद्धार्थ शुक्ला ने इस अंदाज में कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

शहनाज और सिद्धार्थ दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

shehnaaz gill retro look sidharth shukla- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला 

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला, ये दो ऐसे सेलेब्स हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लोग उन्हें हमेशा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। बिग बॉस 13 को खत्म हुए साल बीत चुका है, लेकिन शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि बिग बॉस 14 की शुरुआत में दो हफ्ते तक सिद्धार्थ घर के अंदर थे, वहीं अब शहनाज भी गेस्ट बनकर आने वाली हैं। 

शहनाज और सिद्धार्थ दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने फोटोशूट कराया, लेकिन उनका पोज देने का अंदाज काफी हद तक मिलता-जुलता है। ये देखकर फैंस बेहद खुश हैं। 

Bigg Boss 14 Promo: वीकेंड का वार में आ रही हैं शहनाज गिल, पहली झलक देख फैंस हुए क्रेजी

शहनाज गिल ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वो रेट्रो लुक में नज़र आ रही हैं और बेहद प्यारी लग रही हैं। 

वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ब्लैक कलर की जैकेट में नज़र आ रहे हैं। उनकी किलर स्माइल पर लोग फिदा हो गए हैं। 

बता दें कि शहनाज बिग बॉस 14 वीकेंड का वार में दिखाई देंगी। आज के एपिसोड का प्रोमो कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। शहनाज को देखते ही होस्ट सलमान खान सहित घरवालों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। उनका वही पुराना फनी अंदाज देखने को मिलेगा