A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 14 Promo: वीकेंड का वार में आ रही हैं शहनाज गिल, पहली झलक देख फैंस हुए क्रेजी

Bigg Boss 14 Promo: वीकेंड का वार में आ रही हैं शहनाज गिल, पहली झलक देख फैंस हुए क्रेजी

प्रोमो में दिखाया गया है कि शहनाज घर के अंदर आते ही अपनी कॉमेडी से घरवालों के साथ-साथ होस्ट सलमान खान के चेहर पर भी हंसी ले आती हैं।

shehnaaz gill in bigg boss 14- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @COLORSTV बिग बॉस 14 में आएंगी शहनाज गिल

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल शो के 14वें सीजन में नज़र आने वाली हैं। रविवार को वीकेंड का वार में वो घर के अंदर दाखिल होंगी। उन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं और ट्विटर पर #Salnaaz ट्रेंड हो रहा है। 

कलर्स चैनल ने ऑफिशियल अकाउंट पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शहनाज गिल की झलक दिखाई है। वो घर के अंदर आते ही अपनी कॉमेडी से घरवालों के साथ-साथ होस्ट सलमान खान के चेहर पर भी हंसी ले आती हैं। 

Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने रूबीना को लगाई फटकार, होगा एक सदस्य बेघर

शहनाज घर के अंदर तो दाखिल होंगी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वो दूर से ही ग्लास के अंदर रहकर घरवालों के बीच एक रोमांटिक टास्क कराएंगी। इस दौरान एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। 

शहनाज की पहली झलक देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड हो रहा है और फैंस उन्हें बिग बॉस में फिर से देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।