A
Hindi News मनोरंजन टीवी शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा- हम दोस्त ही अच्छे हैं...

शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा- हम दोस्त ही अच्छे हैं...

शांतनु और नित्यामी ने वेब सीरीज 'मेडिकली योर्स' में यंग कपल का रोल निभाया था। पिछले साल 'नच बलिए 9' में दोनों ने साथ में हिस्सा लिया था।

Shantanu Maheshwari Nityaami Shirke - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @SHANTANU.MAHESHWARI शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के का हुआ ब्रेकअप

टीवी एक्ट्रेस नित्यामी शिर्के ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड और फेमस डांसर शांतनु माहेश्वरी संग रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। उन्हें एक-दूसरे के कोई प्रॉब्लम नहीं थी। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ही इस बात को मानते हैं कि वो दोस्त की तरह ज्यादा बेहतर हैं।

नित्यामी शिर्के ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शांतनु और मैंने अप्रैल 2019 में डेट करना शुरू किया था। उस दौरान हम वेब सीरीज के प्रोमोज की शूटिंग कर रहे थे। नच बलिए के दौरान हमें एक-दूसरे को ज्यादा जानने का मौका मिला। शो में रहते हुए हमारे बॉन्ड को मजबूत होने में मदद मिली, क्योंकि उन पांच महीने में हमने काफी चीजों से डील किया। हमारे रिलेशनशिप में कभी कुछ भी समस्या नहीं हुई। ये बस इसलिए, क्योंकि हमें अहसास हुआ कि हम दोस्त के रूप में ज्यादा बेहतर हैं। हमने इसी साल फरवरी महीने में रिश्ता तोड़ दिया। फिर भी, वो आज भी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है और बहुत अच्छा दोस्त है। और हमने इसे ऐसे ही स्वीकार किया है।'

बता दें कि शांतनु और नित्यामी ने वेब सीरीज मेडिकली योर्स में यंग कपल का रोल निभाया था। पिछले साल नच बलिए 9 में दोनों ने साथ में हिस्सा लिया और अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। एक इंटरव्यू के दौरान शांतनु ने कहा था, 'ये मेडिकली योर्स के प्रमोशन के बाद हुआ। कोई फिल्मी मोमेंट नहीं था। हमने साथ में मिलकर फैसला किया कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, इसलिए रिलेशनशिप में जाकर और जानने की कोशिश करते हैं।'