कोरोना काल में हजारों लोगों की जाने चली गई। वहीं दूसरी ओर ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। इस बेरोजगारी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऊपर तो कहर बनकर बरसा। जहां एक ओर कई चहेते सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया तो दूसरी ओर कई सितारों को कोरोना ने बेरोजगार बना दिया। टीवी एक्ट्रेस विभा भगत भी पिछले दो सालों से काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। अब वह ससुरातल सिमर 2 में नजर आ रही हैं।
हाल में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस विभा भगत ने अपने मुश्किल दौर का जिक्र किया। कैसे उनके पास कोई काम न होने के कारण उन्होंने दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।
विभा भगत ने इंटरव्यू में कहा, 'पर्सनली और प्रोफेशनली बीते दो साल मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। मैंने अपने पिता को खो दिया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था। इस कारण मैं आर्थिक रूप से टूट गई थी। इमोशनली भी टूटकर बिखर गई थी। एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं दिन में सिर्फ एक ही वक्त का खाना जुटा पाती थी। कई बार तो सिर्फ कोई फल या एकाध बिस्किट का पैकेट ही नसीब हो पाता था। पर हम एक्टर्स कभी इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करते क्योंकि हमने खुद ही ऐसी जिंदगी चुनी। पर 2 साल बाद मुझे 'ससुराल सिमर का' मिला।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इन दो सालों ने मुझे सिखाया कि मैं वास्तव में अपने लाइफ से क्या चाहती हूं। मैंने सेल्फ-ग्रूमिंग करके खुद पर ध्यान दिया और खुद को समय दिया। मुझे PCOS और थायराइड की भी समस्या है। इसलिए मैंने सुनिश्चित किया कि ये और न बढ़े। इसके लिए मैंने घर पर हर दिन तीन घंटे की कसरत की और इस तरह से मुझे अपने अंदर का स्पार्क वापस लाने में मदद मिली। इसके अलावा मैंने पेंटिंग, मेडिटेशन और कुकिंग की, सब कुछ किया जिससे मुझे अपने और अपने अस्तित्व के बारे में अच्छा महसूस हो।'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे एंजाइटी अटैक भी आते थे, पर मुश्किल वक्त पर मेरे दोस्तों से काफी मदद की। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। ऐसे हालात में तो कोई भी टूट सकता था।