A
Hindi News मनोरंजन टीवी National Doctor’s Day पर संजीवनी रीबूट का पहला लुक हुआ रिलीज़

National Doctor’s Day पर संजीवनी रीबूट का पहला लुक हुआ रिलीज़

जब से स्टार प्लस ने 'संजीवनी' के रीबूट की अनाउंसमेंट की है, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। National Doctor’s Day पर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने मेडिकल ड्रामा शो का पहला लुक शेयर किया।

Sanjivani Reboot first look- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Sanjivani Reboot first look

जब से स्टार प्लस ने 'संजीवनी' के रीबूट की अनाउंसमेंट की है, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। National Doctor’s Day पर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने मेडिकल ड्रामा शो का पहला लुक शेयर किया। शो में सुरभि चंदना और नमित खन्ना लीड रोल में हैं। 2002 के शो 'संजीवनी' से मोहनिश बहल और गुरदीप कोहली भी इसमें नज़र आएंगे। इनके अलावा रोहित रॉय और शायंतनी घोष भी इस शो का हिस्सा हैं।

सिद्धार्थ ने 'संजीवनी' के सेट के तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी एक्टर्स डॉक्टर के यूनिफॉर्म में हैं। पोस्ट से शो के कास्ट और उनके कैरेक्टर के नामों का भी खुलासा हुआ है।

इस तस्वीर में रोहित रॉय नज़र नहीं आ रहे, लेकिन उन्होंने पोस्ट पर कमेंट ज़रूर किया। उन्होंने लिखा- ''क्या तस्वीर है!!! हम सबको शुभकामनाएं!''

सुरभि ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की।

Also Read:

युवराज सिंह का गुस्सा नहीं हुआ अभी शांत, अंगद बेदी और नेहा धूपिया को नहीं दिया रिटायरमेंट पार्टी का इन्विटेशन ?

वरुण धवन-सारा अली खान की कुली नंबर 1 रीमेक में दिशा पाटनी होंगी दूसरी लीड एक्ट्रेस? पढ़ें डिटेल्स

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे से नहीं हटा पा रहे नज़रें, हिमाचल प्रदेश से एक और तस्वीर वायरल