A
Hindi News मनोरंजन टीवी सलमान खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए 200 या 300 करोड़ नहीं ले रहे हैं इतनी बड़ी रकम?

सलमान खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए 200 या 300 करोड़ नहीं ले रहे हैं इतनी बड़ी रकम?

एक्टर सलमान खान लगातार दसवें साल बिग बॉस होस्ट करने जा रहे हैं।

<p>सलमान खान </p>- India TV Hindi Image Source : सलमान खान 

Bigg Boss 13: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 शुरू होने वाला है और इस शो को लेकर कई तरह की खबरें आनी भी शुरू हो चुकी हैं। बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट से लेकर शो के लोकेशन बदलने तक की खबरें मीडिया में आ चुकी हैं। साथ ही यह भी खबर है कि इस बार शो का हिस्सा आम जनता नहीं होगी सिर्फ सेलिब्रिटीज ही इस शो का हिस्सा बनेंगे। पिछले साल का सीजन टीआरपी और पॉपुलैरिटी के मामले में हर साल के मुकाबले काफी कम था, इसलिए मेकर्स ने यह फैसला किया है। बता दें, पिछले साल की विजेता दीपिका कक्कड़ थीं और दूसरे नंबर पर इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर श्रीसंत थे।

अब एक और खबर आई है और वो है सलमान खान की फीस की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस बार बिग बॉस होस्ट करने के लिए मोटी रकम ले रहे हैं। सलमान खान सिर्फ शनिवार और रविवार को ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगे लेकिन दो दिन के लिए वो 31 करोड़ रुपये लेंगे। सलमान खान इस साल 26 एपिसोड होस्ट करेंगे। इस तरह सलमान खान को टोटल 403 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले साल सलमान खान को हर हफ्ते 14 करोड़ रुपये मिल रहे थे। यानी इस बार उनकी कमाई दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। 

इस बार बिग बॉस का हिस्सा कौन कौन सदस्य रहेंगे इसकी लिस्ट भी कई बार वायरल हो चुकी है। इस लिस्ट में जरीन खान, करण पटेल, अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली, माही विज, विवेक दहिया, राघव जुयल और देबोलीन भट्टाचार्जी जैसे कई नाम सामने आए थे। जरीन खान ने इसे अफवाह बताया है और माही-जय माता-पिता बनने वाले हैं तो उनका आना भी मुश्किल ही है। बाकी की लिस्ट में कितनी सच्चाई है ये आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा।

बता दें, इस बार बिग बॉस का सेट गोरेगांव में फिल्मसिटी में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसा सलमान खान की सुविधा के लिए किया गया है। जिससे की वो अपनी फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ बिग बॉस का शूट भी आसानी से कर लें।

बता दें, इस साल सलमान खान बिग बॉस को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस से पहले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज़ प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान खान लगातार दसवें साल बिग बॉस होस्ट करने जा रहे हैं।

Also Read:

कार्तिक आर्यन की टांग खिंचाई करती दिखीं सारा अली खान, हिमाचल प्रदेश से आया क्यूट वीडियो

अर्जुन रामपाल ने बेटी मायरा के 14वें बर्थडे पर शेयर की तस्वीर, लिखा प्यारा सा नोट

'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया इसलिए वो दोबारा नहीं बन सकते एमसी शेर

Related Video